सेंट पीटर्स कॉलेज ओल्ड बॉयज के लिए टेबल टेनिस प्रतियोगिता 20 और 21 को, इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम भी कराएगी एसोसिएशन

आगरा, 19 सितम्बर। सेंट पीटर्स कॉलेज ओल्ड बॉयज एसोसिएशन द्वारा पूर्व छात्रों के लिए प्रति वर्ष आयोजित की जाने वाली तृतीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं के अंतर्गत एम.एस.सी. ग्लोबल टेबल टेनिस प्रतियोगिता 20 और 21 सितम्बर को विजय नगर कॉलोनी स्थित स्पोर्टसबज़्ज़ में आयोजित की जायेगी। उदघाटन 
शनिवार को सुबह आठ बजे होगा। इसके साथ ही तीन से चार टेबल पर मैचों का दौर शुरू हो जाएगा।
शुक्रवार को प्रतियोगिता स्थल पर खिलाडियों की टी-शर्टों का अनावरण किया गया। इस दौरान प्रेस वार्ता में आयोजन सचिव डॉ पराग गौतम ने बताया कि प्रतियोगिता में वर्ष 1987 से 2018 तक के 42 पूर्व छात्र प्रतिभाग कर रहे हैं। पूर्व छात्रों को उनके बैच के अनुसार तीन वर्गों सुपर लीजेंड, लीजेंड और स्टार्स में बांटा गया है। प्रतियोगिता एकल, युगल और टीम स्पर्धा के रूप में खेली जाएगी। पांच सदस्यीय तकनीकी टीम प्रतियोगिता सम्पन्न कराएगी।
उन्होंने बताया कि पिछले टेबल टेनिस टूर्नामेंट में केवल दो ही वर्ग थे, परन्तु इस वर्ष प्रतिभागियों की संख्या बढ़ने और प्रतिस्पर्धा रखने हेतु खिलाडियों को तीन वर्गों में रखा गया है। प्रतियोगिता में प्रत्येक वर्ग में सिंगल्स और डबल्स के अलावा एक टीम इवेंट भी रखा गया है जिसमें चारों हाउस की टीमों के मध्य मैच खेले जायेंगे। सभी मैच नॉक आउट के आधार पर खेले जायेंगे।
प्रेस वार्ता में भारत महाजन, डॉ. पराग गौतम, रामानंद चौहान, हर्ष महाजन, उदय गोयल, अनमोल कोहली, अमित गुप्ता, गौरव सिंघल, नितिन अग्रवाल,  शिवम अग्रवाल और ब्रजेश वर्मा उपस्थित रहे।
इस बार सांस्कृतिक कार्यक्रम भी
एसोसिएशन ने खेल प्रतियोगिताओं के साथ इस वर्ष सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने की तैयारी की है। वोकल और इंस्ट्रूमेंट आधारित कार्यक्रम की योजना है। यह कार्यक्रम अक्टूबर या नवम्बर में प्रस्तावित है।
_______________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments