फिर पिटा पाकिस्तान, भारत की बादशाहत कायम, एशिया कप फाइनल में पांच विकेट से जीत

नई दिल्ली, 28 सितम्बर। शुरुआती झटकों के बावजूद भारत ने रविवार को दुबई में एशिया कप 2025 के फाइनल में पांच विकेट से हरा कर एक बार फिर अपनी श्रेष्ठता सिद्ध कर दी। भारत ने पाकिस्तान को हराने की हैट्रिक बनाते हुए एशिया कप चैंपियनशिप जीत ली। भारत की जीत के साथ ही क्रिकेट प्रेमियों ने पूरे देश में आतिशबाजी शुरू कर दी। जगह-जगह जश्न मनाया गया।
भारत को रोमांचक मुकाबले में अंतिम ओवर में दस रन बनाने थे और उसके पांच विकेट गिर चुके थे। तिलक वर्मा ने पहली गेंद पर दो रन लिए और अगली गेंद पर छक्का जड़ दिया। अंतिम तीन गेंदों में जीत के लिए एक रन चाहिए था। रिंकू ने चौका लगाकर भारतीय खेमे में जीत का उल्लास भर दिया। तिलक ने 53 गेंदों पर तीन चौकों और चार छक्कों की मदद से नाबाद 69 रन बनाए जिसके दम पर भारत ने 19.4 ओवर में पांच विकेट पर 150 रन बनाकर मैच अपने नाम किया।
विजेता बनी भारतीय टीम ने 147 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए अपने शुरुआती तीन विकेट महज बीस रन के भीतर गंवा दिए थे।
एशिया कप में अब तक शानदार बैटिंग करने वाले अभिषेक शर्मा 5 रन बनाकर भारतीय पारी के दूसरे ओवर में ही आउट हो गए। अभिषेक को फहीम अशरफ ने अपना शिकार बनाया। कप्तान सूर्यकुमार यादव एक बार फिर बल्लेबाजी में कुछ खास नहीं कर सके और एक रन बनाकर आउट हुए। शाहीन अफरीदी ने सलमान आगा के हाथों कैच कराकर सूर्यकुमार को पवेलियन भेजा। इसके बाद शुभमन गिल 10 गेंदों पर एक चौके की मदद से 12 रन बनाकर आउट हो गए।
इससे पहले दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। पाकिस्तान ने अच्छी शुरुआत की। साहिबजादा फरहान ने बेहतरीन अर्धशतक जड़ा। पहले 10 ओवर में 1 विकेट पर 87 रन बने। इसके बाद मैच पलटा। पाकिस्तान 33 रन पर 9 विकेट गंवा दिए। कुलदीप यादव ने 4 विकेट झटके। पाकिस्तान की टीम 20 ओवर भी नहीं खेल पाई और 136 रन बनाकर आउट हो गई। पाकिस्तान के लिए साहिबजादा फरहान ने 57 रन बनाए। फखर जमान ने 46 रन बनाए। सैम अयूब ने 14 रन बनाए। मोहम्मद हारिस 0, सलमान आगा ने 8, हुसैन तलत 1 और मोहम्मद नवाज 6 रन बनाकर आउट हुए। शाहीन अफरीदी और फहीम अशरफ खाता नहीं खोल पाए। हारिस रऊफ 6 रन बनाकर आउट। अबरार अहमद 1 रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए कुलदीप यादव ने 4 विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती और अक्षर पटेल ने 2-2 विकेट लिए।


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments