फुटवियर व्यापारियों की लड़ाई, सड़क पर आई, थाना लोहामंडी में मुकदमा दर्ज

आगरा, 30 सितम्बर। फुटवियर व्यवसाय से जुड़ी शहर की दो प्रमुख फर्मों के बीच लेन-देन का बड़ा विवाद सामने आया है। शू मैटेरियल सप्लाई करने वाले गगन मोंगा ने फुटवियर कंपनी कत्याल इंडस्ट्रीज के संचालकों पर करीब पौने चार करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने, फर्जी ड्राफ्ट देने और रकम वापस मांगने पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। दूसरी ओर कत्याल इंडस्ट्रीज के मोहित कत्याल ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि गगन मोंगा पूर्व में भी इस प्रकार के आरोप लगाते रहे हैं और कभी साबित नहीं का पाए, नए आरोपों का भी न्यायालय में जवाब दिया जाएगा।
दरअसल इस मामले में गगन मोंगा द्वारा पुलिस आयुक्त और अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां की गई शिकायत के बाद थाना लोहामंडी पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। जयपुर हाउस निवासी गगन ने एफआईआर में आगरा-मथुरा रोड पर स्थित कत्याल इंडस्ट्रीज के आधा दर्जन लोगों को नामित किया है। इनमें गौरव कत्याल, मंजू कत्याल, हरीश चंद कत्याल, बीना कत्याल, मोहित कत्याल और अंशिका अग्रवाल शामिल हैं।
एफआईआर में गगन मोंगा ने कहा कि वह वर्ष 2018 से कत्याल इंडस्ट्रीज के साथ व्यापार करते रहे हैं। उन्होंने कत्याल इंडस्ट्रीज के संचालकों की मांग पर समय-समय पर तीन करोड़ रुपये से अधिक का कच्चा माल उपलब्ध कराया, जिसकी एवज में उन्हें बिल रसीदें और माल रसीदें दी गई। शिकायत में कहा गया कि अभी तक कत्याल इंडस्ट्रीज ने बकाया 1,79,39,893 रुपये, 24 प्रतिशत ब्याज 1,93,75,084 रुपये यानी कुल 3,73,14,977 रुपये का भुगतान नहीं किया। इस बारे में विभिन्न माध्यमों से अनुरोध किया जा चुका है। इस बीच अधिक दबाव बनाने पर मोहित कत्याल ने एक बैंक ड्राफ्ट की फोटोकॉपी दिखाकर भुगतान करने का आश्वासन दिया, लेकिन बैंक में संपर्क करने पर ड्राफ्ट फर्जी होने का पता चला।
एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि जब गगन मोंगा और उनका पुत्र अपने रुपये वापस मांगने गए तो उनके झगड़ा किया गया और मोहित कत्याल द्वारा रिवॉल्वर कनपटी पर रखकर जान से मारने की धमकी दी गई। इस मामले में गगन मोंगा द्वारा पुलिस आयुक्त से शिकायत की गई और अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के यहां गुहार लगाई गई। इसके बाद उनकी शिकायत लोहामंडी थाने में विगत 28 सितम्बर की रात्रि दर्ज की गई। इस मामले में विवेचना अधिकारी प्रवेंद्र सिंह ने विवेचना शुरू कर दी है।
सभी आरोप झूठे, पूर्व में गगन हार चुके मुकदमा- मोहित कत्याल 
इस बारे में पूछे जाने पर मोहित कत्याल ने सभी आरोपों को झूठा बताया। मोहित ने कहा कि उन्होंने वर्ष 2018 के बाद से गगन मोंगा से कोई व्यापार नहीं किया और न ही कोई लेनदेन बकाया है। उन्होंने कोई बैंक ड्राफ्ट या उसकी फोटोकॉपी नहीं दी। उन्होंने जान से मारने जैसी कोई धमकी भी नहीं दी, बल्कि गगन जिस दिन धमकी देने की बात कहते है, उस दिन वे (मोहित) अपनी फैक्ट्री में ही नहीं थे। मोहित ने कहा कि पूर्व में भी गगन ने इसी तरह का एक मुकदमा दिल्ली की अदालत में लगाया था, जिसे गगन हार चुके हैं। इस बार भी अधिवक्ता के माध्यम से उनके आरोपों का जवाब दिया जाएगा।
_______________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments