सांसद रामजीलाल सुमन फिर घर में नजरबंद, पुलिस ने बेरिकेडिंग लगाकर बंद किए रास्ते
आगरा, 30 सितम्बर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सदस्य रामजीलाल सुमन को पुलिस ने एकबार फिर घर में नजरबंद कर दिया है। पुलिस मंगलवार की सुबह ही एचआईजी फ्लैट संजय प्लेस स्थित उनके निवास पर पुलिस पहुंच गई और उनके घर को जाने वाले रास्ते पर बैरिकेडिंग कर दी।
खबरों के अनुसार, रामजीलाल सुमन के नेतृत्व में सपा का सत्रह सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल को जिले के ही थाना खंदौली क्षेत्र के गांव गिजौली जाना था।
गिजौली में पिछले दिनों दो पक्षों में विवाद हो गया था। हालांकि इस विवाद में सोमवार को ही समझौता हो चुका है। पुलिस ने गिजौली में शांति भंग करने की कोशिश करने वालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी है।
सांसद सुमन पिछले दिनों गिजौली गए थे। पुलिस अधिकारी से वार्ता में एक पक्ष को उन्होंने रावण कह दिया था, जिस पर राजनीतिक प्रतिक्रिया हुई थी।
मंगलवार की सुबह ही सुमन के घर पर पुलिस पहुंच गई। उन्हें नजरबंद कर दिया। उनके समर्थक और सपा नेता उनके घर पर पहुंचने लगे हैं।
सांसद रामजीलाल सुमन को इससे पहले भी अन्य विवादित मामलों में जाने से रोकने के लिए हाउस अरेस्ट किया जा चुका है।
Post a Comment
0 Comments