सीएमई में डॉक्टर्स बोले- रोबोटिक कैंसर सर्जरी एवं गुर्दा प्रत्यारोपण मानव जाति के लिए वरदान
आगरा, 05 सितम्बर। सिकंदरा बोदला डॉक्टर एसोसिएशन एवं यथार्थ सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ग्रेटर नोएडा के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को सी.एम.ई का आयोजन किया गया।
सीएमई का शुभारंभ संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलन के साथ अध्यक्ष आई एम ए डॉक्टर अनूप दीक्षित, अध्यक्ष निर्वाचित डा पंकज नगायच, उपाध्यक्ष आई एम ए डॉक्टर सीमा सिंह, डॉक्टर योगेश सिंघल, यथार्थ हॉस्पिटल से आए डॉक्टर प्रवीण, डॉ प्रसाद आगरा के डॉक्टर रणवीर त्यागी, डॉक्टर पूजा नगायच, डॉक्टर ज्योति गर्ग, डॉ अमित ,डॉ मुकेश चौधरी,डा मानवी,डा जगत एवं अन्य चिकित्सकों ने किया।
एस बी डी ए अध्यक्ष डॉक्टर पंकज नगायच ने बताया की लगातार सिकंदरा डॉक्टर एसोसिएशन इस तरह की सुपर स्पेशलिटी सीएमई का आयोजन करता रहा है। कैंसर सर्जरी में रोबोटिक के इस्तेमाल पर अत्याधुनिक तकनीक से लैस रोबोटिक सर्जरी के बारे में डॉक्टर प्रवीण मेहंदीरता ने व्याख्यान दिया। उन्होंने बताया कि कैसे जटिलतम स्थिति में भी रोबोट के इस्तेमाल से प्रेसीजन पाया जा सकता है एवं इलाज में उत्कृष्टता पाई जा सकती है। इसी प्रकार गुर्दा प्रत्यारोपण पर नवीनतम प्रोटोकॉल एवं इलाज की जानकारियां डा प्रसाद दांडेकर ने प्रस्तुत की।
आईसीयू में एनाल्जेसिया एवं सेडेशन की विभिन्न नई तकनीक एवं भिन्न-भिन्न सिचुएशन में उनके अलग-अलग इस्तेमाल पर डॉक्टर रणवीर त्यागी ने व्याख्यान दिया। वैज्ञानिक सचिव डॉ ज्योति गर्ग ने यथार्थ की टीम का स्वागत किया। अंत में डॉ मुकेश चौधरी डॉ अमित मित्तल ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम में डा बी के सिंह, डा हेमंत गोयल, डा वनज माथुर, डा गौरव सिकरवार, डा अरुण चतुर्वेदी, डा अलका मोदी, डा सुनील, डा रामकुमार गुप्ता, डा प्रतिहार, डा निधि दीक्षित, डा अनीता, डा धर्मेंद्र सहित अन्य चिकित्सक मौजूद रहे।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments