विदेश में नौकरी के नाम पर ठगने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के सात सदस्य गिरफ्तार

आगरा, 05 सितम्बर। थाना हरीपर्वत और साइबर प्रकोष्ठ पुलिस ने संजय प्लेस से विदेशों में नौकरी का लालच देकर बारह राज्यों में ठगी करने वाले गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गये शातिरों ने संजय प्लेस के सत्यम कांप्लेक्स में एसआई ओवरसीज के नाम से कंपनी बनाई हुई थी। वे सोशल मीडिया के जरिए विदेश में नौकरी दिलवाने के लिए प्रचार करते थे। 
खबरों के मुताबिक, पकडे़ गए लोगों में अंकित गुप्ता गैंग का मास्टर माइंड है। वह पहले भी पकड़ा जा चुका है। उसके खिलाफ दिल्ली में केस दर्ज है। अंकित ने पुलिस को बताया कि गैंग के नवनीत जैन व हेमन्त शर्मा फर्जी ऑफर लेटर, वीजा बनाते थे। विजय कुमार, राजेश शर्मा व विशाल मेहता कॉलिंग करते थे। गिरोह सोशल मीडिया मंचों पर चमकदार विज्ञापन डालकर उमीदवारों से संपर्क साधता, फिर वीज़ा प्रक्रिया और दस्तावेज़ सत्यापन के नाम पर भारी वसूली करता था। अंकित गुप्ता फर्जी रोज़गार केंद्र चलाकर पूरे नेटवर्क का संचालन करता था।
डीसीपी सिटी सोनम कुमार के निर्देश पर एडीसीपी आदित्य कुमार और एसीपी हरीपर्वत के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने यह कार्रवाई की। पुलिस टीम को मौके से नकली इलेक्ट्रॉनिक वीज़ा (ई-वीज़ा), सरकारी दस्तावेज़, बुलावा-पत्र (कॉल लेटर), नियुक्ति-पत्र, बहुराष्ट्रीय कंपनियों की तरह बनाए गए छद्म लेटरहेड, मुहरें और कई मोबाइल-सिम मिले हैं। युवाओं को भरोसा दिलाने के लिए कंपनियों के फर्जी नाम होली इंटरनेशनल, जयां इंटरनेशनल, प्राउड इंटरनेशनल, सी ओवरसीज, मोन ओवरसीज, ओमेक्स इंटरनेशनल के नाम बताते थे। अपने आफिस का एड्रेस भी देते थे। आफिस में फीमेल स्टाफ भी रखा हुआ था। जब कोई वहां पहुंचता था तो उसे इन लोगों को लेकर विश्वास हो जाता था।
_______________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments