आगरा में बोले पूर्व डीजीपी विक्रम सिंह- समाज, परिवार एवं स्कूल तीनों मिल कर ही एक जिम्मेदार नागरिक बनाते हैं
आगरा 20 सितम्बर। नोएडा इन्टरनेशनल यूनीवर्सिटी के चांसलर और प्रदेश के पूर्व पूर्व डी.जी.पी. विक्रम सिंह ने शनिवार को यहां कहा कि समाज, परिवार एवं स्कूल तीनों मिल कर ही एक जिम्मेदार नागरिक बनाते हैं। जिम्मेदारी सिखाई नहीं जाती बल्कि हमारे मन का अहसास होती है।
विक्रम सिंह सेन्ट पीटर्स कॉलेज में ASISC UP & UK के वार्षिक सम्मेलन और रजत जयंती समारोह में शनिवार को मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आज युवाओं को उचित मार्गदर्शन की आवश्यकता है। सहनशीलता, दृढ़ता और एवं करुणा ही अच्छी शिक्षा का आधार हैं।
वर्तमान परिदृश्य की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि वर्तमान में ए.आई. (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) की आवश्यकता महत्वपूर्ण समझी जा रही है। ए.आई हमारी आई क्यू सुधारती है, लेकिन भावनात्मक बुद्धिमत्ता, सामाजिक बुद्धिमत्ता हमें हमारा परिवार, विद्यालय व समाज प्रदान करता है।
उपाध्यक्ष जिम थॉमस के सामान्य स्वागत अभिवादन के साथ, कार्यक्रम का प्रारंभ 'प्रार्थना नृत्य' के साथ हुआ। सेन्ट पॉल्स चर्च कॉलेज के प्रधानाचार्य मनोज थॉमस ने मुख्य वक्ता का परिचय दिया व ब्रदर जोसेफ एम. जोसफ (उत्तराखण्ड के कॉर्डीनेटर) ने स्वागत किया। फादर थॉमस कुमार (कानुपर साउथ के कॉर्डिनेटर) मुख्य वक्ता का अभिनंदन किया। धन्यवाद ज्ञापन सिस्टर जुएनिटा सेबेस्टियन (प्रधानाचार्या, सैक्रेड हार्ट कॉन्वेट स्कूल, मथुरा) ने किया।
इस अवसर पर निखिल रंजन झा द्वारा 'स्कूल कैनवास' की प्रस्तुति की गयी। इसके बाद एसोसिएशन की वार्षिक सभा व बैठक आयोजित की गयी। वार्षिक बैठक में जिम थॉमस (पूर्व-उपाध्यक्ष) को अध्यक्ष पद की कमान सौंपी गयी। उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सेन्ट पीटर्स कॉलेज के प्रधानाचार्य फादर डॉ ऑल्विन पिन्टो को सौंपी गयी।
कार्यक्रम के समापन पर आयोजक सेन्ट पीटर्स कॉलेज के प्रधानाचार्य कार्यकारी समिति के सदस्य एवं क्षेत्रीय समन्वयक (जोनल कोर्डिनेटर) फादर डॉ ऑल्विन पिन्टो ने सभी को धन्यवाद प्रेषित किया। आयोजन में सेन्ट पीटर्स के फादर इग्नेशियस मिरांडा (प्रबंधक), फादर लुईस खेस (उप-प्रधानाचार्य), सिस्टर ऐन्सी चिरायथ (हेडमिस्ट्रेस), शोभा राना (कॉर्डिनेटर) एवं समस्त अध्यापक-अध्यापिकाओं का सहयोग रहा।
____________________
Post a Comment
0 Comments