सद्भभावना पार्क हुआ राममय, स्वरूपों के दर्शन कर धन्य हुए श्रद्धालु
आगरा, 20 सितम्बर। शनिवार को कमला नगर स्थित सद्भभावना पार्क में श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल द्वारा प्रभु श्री राम दर्शन एवं भव्य स्वागत का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान भजन गायिका अंजू चौहान ने 'राम राम जय सीताराम', 'श्री राम जानकी बैठे हैं मेरे सीने में' और 'मेरी झोपड़ी के भाग आज जाग जाएंगे, राम आएंगे' जैसे भजनों से सबको भाव विभोर कर दिया। बैंड वादकों ने भी भजनों की मधुर स्वर लहरियां बिखेरी।
सीए गोविंद प्रसाद अग्रवाल, राजा जनक राजेश अग्रवाल, महारानी सुनयना अंजू अग्रवाल, राज्यसभा सांसद नवीन जैन, मधु बघेल, दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री राकेश गर्ग, रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, महामंत्री राजीव अग्रवाल, कोषाध्यक्ष ताराचंद अग्रवाल, उपाध्यक्ष संजय तिवारी, विजय गोयल, भगवान दास बंसल, डॉ. डीवी शर्मा, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, महंत कपिल नागर, माधव अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, केके गुप्ता, राहुल अग्रवाल, अमृता अग्रवाल, श्री जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति के महामंत्री पार्षद प्रदीप अग्रवाल, उमेश कंसल, संयोजक पार्षद पंकज अग्रवाल, नितिन कोहली, कोषाध्यक्ष रामरतन मित्तल, सहकोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल बैंक, सर्वव्यवस्था प्रमुख गौरव पोद्दार, जनकपुरी महिला समिति की अध्यक्ष सीमा अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, मीनू त्यागी सहित सैकड़ों गणमान्य लोग कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रीनेश मित्तल ने किया।
__________________________________
Post a Comment
0 Comments