सिकंदरा हाईवे के फुटओवर ब्रिज पर मिला सिपाही का शव

आगरा, 27 सितम्बर। थाना सिकंदरा क्षेत्र स्थित हाईवे पर बने फुट ओवर ब्रिज पर शनिवार की सुबह एक सिपाही का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। राहगीरों ने शव देख तत्काल पुलिस को सूचना दी। थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी। शव के पास चूहे मारने वाली दवा के पैकेट मिले हैं, जिससे प्रथम दृष्टया आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है। हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की पुष्टि होगी। फोरेंसिक टीम ने भी जांच शुरू कर दी है।
मृत सिपाही की पहचान विवेक के रूप में हुई। वह बुलंदशहर जिले के शिकारपुर का निवासी था। विवेक कुछ समय पूर्व पिनाहट थाने से निलंबित चल रहा था। वह पुलिस लाइन से भी बिना अनुमति के गैरहाजिर बताया गया। पुलिस अफसरों ने विवेक के विभागीय रिकॉर्ड और हाल की गतिविधियों की भी जांच शुरू कर दी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और परिजनों को सूचित कर दिया गया।
__________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments