नेशनल चैम्बर ने टोरन्ट पावर को बताई उद्यमियों की समस्याएं
आगरा, 26 सितम्बर। नेशनल चैम्बर का प्रतिनिधिमंडल चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल के नेतृत्व में टोरन्ट पावर कंपनी के जीवनी मंडी कार्यालय में उपाध्यक्ष संजय कुमार, महाप्रबन्धक राकेश गुप्ता, सहमहाप्रबन्धक विमर्श पंडित, जनसंपर्क अधिकारी भूपेन्द्र सिंह से मिला और छह सूत्री ज्ञापन सौंप।
ज्ञापन में कहा गया कि स्लिप संख्या 705183945 को 1.5 वर्ष हो गया है किन्तु न्यू कनैक्शन नहीं दिया गया है। कनैक्शन संख्या 705134334 मै. अनुराग एंटरप्राईजेज फाउंड्री नगर के फैक्ट्री के गेट के सामने से बिजली की लाइन बहुत नीची है जिससे फैक्ट्री में आने-जाने वाले ट्रकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ता है तथा किसी भी समय अप्रिय घटना होने की संभावना बनी रहती है। जनहित में विद्युत लाइन को ऊँचा करवाया जाये। कनैक्शन संख्या 670290840 शिवम एजेन्सी 175/202 भावना ऐस्टेट सिकन्दरा में प्रतिष्ठान में विद्युत लोड को 5 किलोवाट से बढ़ाकर 20 किलोवाट किया जाये। कनैक्शन संख्या 070099593 का विद्युत बिल चैक द्वारा जमा करने की अनुमति दी जाये। चैम्बर के सदस्य सुनील गर्ग द्वारा अवगत कराया गया है कि पोइया नागला आशा में व्यक्तिगत गौसेवा के लिए नया कनेक्शन हेतु लगभग 4100 वर्ग गज ज़मीन है जो बाउंड्री से ढकी हुई है। गौशाला के लिए ज़मीन विकसित करने हेतु 3 किलोवाट कनेक्शन के लिए आवेदन किया था। सर्वेक्षण के बाद, टोरंट ने मना कर दिया, हालाँकि सदस्य द्वारा आवश्यक अनुमान देने को तैयार था क्योंकि ट्रांसफार्मर गेट से 110 मीटर दूर है। इस परियोजना में कोई प्रदूषण नहीं है। साथ ही, ऑनग्रिट पर सौर ऊर्जा कनेक्शन भी लगाया जाएगा। कनैक्शन संख्या 705102605 केशव बंसल मकान नं. 21 अदानबाग एक्सटेन्शन, दयालबाग ने निवास पर 5 किलोवाट का सोलर पावर सयंत्र लगवाया है लेकिन टोरंट पावर द्वारा नेट मीटरिंग नहीं कर रही है।
टोरन्ट पावर के उपाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा कि चैम्बर द्वारा प्रेषित विद्युत समस्याओं को निस्तारण सम्बन्धित अधिकारियों को भेजकर शीघ्र किया जायेगा।
ज्ञापन देने वालों में उपाध्यक्ष विवेक जैन, पूर्व अध्यक्ष सीताराम अग्रवाल, राजीव अग्रवाल, राकेश चौहान, पारस चंद जैन, गोविन्द प्रसाद सिंघल, शैलेश अग्रवाल, अनिल मदान, सुनील गर्ग, प्रदीप बंसल थे।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments