बहन से हुई लड़ाई तो सालों ने कर लिया बहनोई का अपहरण! हाथ-पैर बांध कार की डिक्की में डालकर ले जा रहे थे, ग्रामीणों और पुलिस ने छुड़ाया

आगरा, 04 सितम्बर। थाना खंदौली क्षेत्र के गांव खेरिया में गुरुवार की सुबह सालों द्वारा जीजा का अपहरण किए जाने का मामला सामने आया। बहन की तरफदारी करते हुए उन्होंने जीजा के हाथ-पैर बांध कर उसे कार की डिक्की में डाल लिया और ले भागे, लेकिन ग्रामीणों की सक्रियता से पुलिस ने जल्द ही नाकाबंदी कर दी और कार को रोक कर जीजा को मुक्त करा लिया गया।
खबरों के अनुसार, गांव खेरिया निवासी हरदेव का दो दिन पहले अपनी पत्नी से विवाद हो गया था, जिसके बाद पत्नी सादाबाद क्षेत्र के एक गांव स्थित मायके चली गई। गुरुवार की सुबह हरदेव गांव के मंदिर में पूजा कर रहे थे। तभी पत्नी के भाई कार लेकर पहुंचे और अचानक हरदेव को पकड़ लिया। आरोपियों ने उनके हाथ-पैर बांध दिए और जबरन कार की डिक्की में ठूंसकर फरार हो गए। घटना को देखकर गांव वालों ने शोर मचाया और पीछा करना शुरू कर दिया।
घटना की सूचना मिलते ही खंदौली पुलिस सक्रिय हो गई। पुलिस ने इलाके की नाकाबंदी कर दी। खंदौली पुलिस चौकी के पास कार को रोका गया। चेकिंग में पुलिस को कार की डिक्की में बंधे हुए हालात में हरदेव मिल गए। पुलिस ने तुरंत उन्हें मुक्त कराया।
इस बीच गांव के लोग और हरदेव के परिवारीजन भी मौके पर पहुंच गए। यहां अपहरण करने वालों और हरदेव के परिजनों में सड़क पर ही हाथापाई शुरू हो गई। पुलिस ने किसी तरह दोनों पक्षों को अलग कर स्थिति को संभाला।
पुलिस ने अपहरण में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया और उनकी कार भी जब्त कर ली। पुलिस का कहना है कि मामला आपसी विवाद का है और अभी तक किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है।
________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments