अब 12वीं कक्षा तक के विद्यालयों में छह सितम्बर को अवकाश

आगरा, 05 सितम्बर। जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी ने जनपद के कक्षा 12 तक के सभी विद्यालयों में छह सितम्बर को अवकाश घोषित कर दिया है। इससे थोड़ी देर पहले जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जितेंद्र कुमार गौड़ ने आठवीं कक्षा तक के विद्यालयों में शनिवार को अवकाश की घोषणा की थी।
जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जिलाधिकारी के हवाले से जारी आदेश में कहा गया है कि जनपद में लगातार हो रही भारी बारिश व जलभराव के कारण छात्र/छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत, अन्य स्थानीय कार्यक्रम एवं जनपद में शनिवार को यूपी पेट परीक्षा-2025 (UP PET EXAM 2025) होने के दृष्टिगत सभी नर्सरी से कक्षा 12 तक के समस्त शासकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त परिषदीय, मान्यता प्राप्त (बेसिक) समस्त मान्यता प्राप्त (माध्यमिक) उप्र बोर्ड, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड व अन्य समस्त बोडों के विद्यालयों में छह सितम्बर को अवकाश घोषित किया जाता है। 
___________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments