रोटरी क्लब आगरा नॉर्थ ने किया दस शिक्षकों का सम्मान
आगरा, 11 सितम्बर। रोटरी क्लब आगरा नॉर्थ के तत्वावधान में रोटरी कार्यक्रम नेशन बिल्डर अवार्ड के तहत छह विद्यालयों के 10 शिक्षकों का सम्मान किया गया। बुधवार को विजयनगर कालोनी स्थित एक रेस्तरां में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता क्लब के अध्यक्ष राज राजन बंसल ने की। मुख्य अतिथि राजेश धाकरे पूर्व कुलपति सूरजमल बृज यूनिवर्सिटी भरतपुर तथा अतिथि उप गर्वनर रोटेरियन नम्रता पाणीकर थे।
सम्मानित होने वाले शिक्षकों में एमडी जैन इंटर कॉलेज से रीनेश मित्तल तथा विक्टोरिया कॉलेज से वीरेंद्र वर्मा भी शामिल थे। कार्यक्रम में क्लब के सदस्य डॉ पी एन अस्थाना, डॉ संतोष कटारिया, डॉ अश्विनी श्रीवास्तव, डॉ दीपा रावत, डॉ निशा अग्रवाल का भी सम्मान किया गया। क्लब द्वारा पूर्व में शिक्षा क्षेत्र में किए गए कार्यों तथा भविष्य में करने वाले कार्यों का विवरण क्लब की वरिष्ठ सदस्य डा माया श्रीवास्तव ने दिया।
कार्यक्रम में राम नारायण अग्रवाल, मोतीलाल जैन, एन के पांडे, नरेंद्र बंसल, मुरारी लाल सिंघल, बी सी चौरसिया, अवधेश सिंघल, प्रवीण कटयाल, हेमलता अग्रवाल, एस पी कपूर, राकेश भास्कर, मृगेश कुलश्रेष्ठ तथा आलोक मुद्गगल मौजूद रहे।
___________________________
Post a Comment
0 Comments