आगरा में मनीष मल्होत्रा हाउस से प्रमाणित डिज़ाइनर फैशन के एथेनिक वियर का शोरूम खुला, एथनिक ऑरा बाय आवी का मेयर ने किया शुभारंभ

आगरा, 05 सितम्बर। चर्च रोड स्थित टोरेंट पावर कार्यालय के सामने रघु शॉपिंग कांप्लेक्स के प्रथम तल पर एथेनिक ऑरा बाय आवी (Etheniq Aura by AAVI ) का उद्घाटन शुक्रवार को मुख्य अतिथि महापौर हेमलता दिवाकर ने फीता काट कर किया।
इस डिज़ाइनर फैशन शो-रूम में देश के जाने-माने हाउस ऑफ मनीष मल्होत्रा के सर्टिफाइड डिज़ाइनर्स द्वारा तैयार किए गए महिलाओं के परिधानों का संग्रह मिल रहा है। यहाँ लक्ज़री लहंगे, डिज़ाइनर साड़ियाँ और इंडो-वेस्टर्न सूट जैसे एथेनिक वियर उपलब्ध हैं। स्टनिंग वेस्टर्न वियर का बेहतरीन कलेक्शन भी विशेष आकर्षण का केंद्र है। शोरूम की ओनर विमल कांत शर्मा, यूएस शर्मा, अर्चना शर्मा और विनीता शर्मा ने बताया कि उनका  उद्देश्य हर वर्ग के लोगों तक डिज़ाइनर फैशन पहुँचाना है। यहाँ का कलेक्शन सभी फैशन प्रेमियों की पसंद और आवश्यकता को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
_________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments