आगरा क्लब में चुनाव की गहमागहमी शुरू, 19 को एजीएम, बैलेटिंग और मैनेजिंग कमेटी के आठ-आठ पदों के लिए क्रमशः 10 और 12 नामांकन भरे गए
आगरा, 05 सितम्बर। आगरा क्लब में वार्षिक चुनावों की गहमागहमी शुरू हो गई है। क्लब की 19 सितम्बर को प्रस्तावित वार्षिक आम सभा में बैलेटिंग कमेटी और मैनेजिंग कमेटी के निदेशकों का चुनाव होगा। इसके एक-दो दिन बाद ही अध्यक्ष और सचिव की घोषणा कर दी जाएगी।
क्लब के संविधान के अनुसार, कार्यकारिणी का कार्यकाल एक साल के लिए होता है। अध्यक्ष एक वर्ष के लिए बिग्रेडियर, इसके बाद वायुसेना के एयर कमोडोर और उसके बाद मंडलायुक्त अध्यक्ष बनते हैं। अभी आगरा क्लब के अध्यक्ष एयर कमोडोर एसके गुप्ता हैं। अबकी बार मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह क्लब के अध्यक्ष होंगे। क्लब में अध्यक्ष पद के लिए चुनाव नहीं होता है। सचिव पद के लिए भी दावेदारों की सक्रियता बढ़ गई है।
क्लब सूत्रों के अनुसार, बैलेटिंग कमेटी के आठ पदों के लिए दस सदस्यों ने नामांकन किया है। इनमें हमजा इकबाल, यशवर्धन मेहता, संजीव शर्मा, मुकेश चंद्र सुराना, अरविंद कुमार सडाना, शुभांगी शुक्ला (पीसीएस), विंग कमांडर गीत कौर, स्क्वाड्रन लीडर अजय ढांडा, लेफ्टिनेंट कर्नल संजय सिंह भंडारी और कर्नल हुकुम सिंह भंडारी शामिल हैं।
इस प्रकार मैनेजिंग कमेटी के लिए नामांकन पत्र दाखिल करने वालों में डॉ राजीव कुमार गुप्ता, संजीव शर्मा, आजाद भगत सिंह (पीसीएस), सौरभ अग्रवाल, अनुराग शर्मा, प्रदीप कुमार वार्ष्णेय, ग्रुप कैप्टन किंशुक कुमार, विंग कमांडर अमरिंदर सिंह, विनय बंसल, डॉ संदीप अग्रवाल, कर्नल धर्मेंद्र सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल करण बीर साही शामिल हैं।
सिविलियन सदस्यों में संजीव शर्मा ने बैलेटिंग और मैनेजिंग दोनों कमेटियों के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया है। वे पूर्व में भी दो बार बैलेटिंग कमेटी के निदेशक रह चुके हैं।
नियमों के अनुसार, आम सभा वाले दिन तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं और आम सहमति से सदस्यों की घोषणा हो सकती है, लेकिन ऐसा न हो पाने की स्थिति के मतदान की तैयारी भी रखी जाती है और मतदान कराकर उसी दिन परिणामों की घोषणा कर दी जाती है। यूं तो क्लब के करीब 1800 सदस्य हैं, लेकिन मताधिकार केवल 1200 सदस्यों को ही होता है। इसमें छह सौ सिविलियन और छह सौ सेना, वायुसेना व प्रशासन के अधिकारी होते है। छह सौ गैर सिविलियन में 240 सेना, 240 वायु सेना और 120 प्रथम श्रेणी के राजपत्रित अधिकारी शामिल हैं।
मैनेजिंग और बैलेटिंग में एक-एक प्रशासनिक अधिकारी होते हैं, इसके लिए जिलाधिकारी ने एडीएम वित्त एवं राजस्व शुभांगी शुक्ला और एडीएम प्रशासन एबी सिंह का नाम भेजा है।
_________________________________________
Post a Comment
0 Comments