Agra news: खबरें आगरा की....
बारावफात जुलूस में दिखी सांप्रदायिक एकता
आगरा, 05 सितम्बर। बारावफात के पवित्र त्यौहार पर सुलहकुल की नगरी में छोटे-बड़े लगभग एक दर्जन से ज्यादा जुलूस शहर और देहात में निकाले गए। जिसमें इस्लामिक नारे, हजरत साहब के बताए गए रास्ते पर चलने की बात बताई जा रही थीं। इस बार इस त्यौहार पर हिंदू मुस्लिम एकता दिखाई दी। दूसरे धर्म के लोगों ने जुलूस का स्वागत करने के साथ ही मिष्ठान वितरण भी किया गया।
हिन्दुस्तानी बिरादरी के अध्यक्ष डॉ सिराज कुरैशी ने कहा कि आज का दिन हज़रत मोहम्मद साहब की पैदाइश और वफात का दिन है। उन्हीं की याद में दुनिया के हर कोने में रहने वाला मुसलमान खुशियां मनाता है और घरों में रोशनी करता है। इस बार सभी ने मिलकर यह त्यौहार मनाया। फिर से यह साबित कर दिया कि यह मोहब्बत का शहर है।
______________________________________
पुलिस लाइंस में जागरूकता शिविर
आगरा, 05 सितम्बर। पुलिस लाइंस परेड ग्राउंड में विशेष जागरूकता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में न्यूरो सर्जन डॉ. उद्भव बंसल ने सड़क हादसे की स्थिति में उठाए जाने वाले प्राथमिक कदमों की जानकारी दी और युवाओं को सचेत रहने का संदेश दिया।
शिविर में 100 से अधिक प्रतिभागियों का बीएमडी (बोन मिनरल डेंसिटी) आकलन किया गया। साथ ही बायोस्थेसियोमेट्री जांच कर यह जाना गया कि पैरों का निचला हिस्सा कितना संवेदनशील है। करीब 80 लोगों ने इस जांच का लाभ उठाया, जबकि 70 से अधिक लोगों ने न्यूरो संबंधी परामर्श प्राप्त किया। शिविर में डॉ. ओमप्रकाश बंसल, डॉ. सुमन बंसल और अंकित सहगल का विशेष सहयोग रहा। आयोजन के अतिथि एसीपी अक्षय मलिक थे।
______________________________________
सिर्फ नारा देने से नहीं बनेगा हिंदू राष्ट्र, भारत रक्षा मंच का अधिवेशन प्रारंभ
आगरा, 05 सितम्बर। गुरु का ताल गुरुद्वारा परिसर में शुक्रवार से भारत रक्षा मंच का चतुर्थ अखिल भारतीय अधिवेशन प्रारंभ हो गया। तीन दिवसीय इस आयोजन में देशभर से आए लगभग ढाई हजार प्रतिनिधि सनातन संस्कृति, राष्ट्रभक्ति और हिंदू पुनर्जागरण के संकल्प के साथ जुटे।
मुख्य वक्ता सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अश्विनी उपाध्याय ने कहा कि वर्ष 1947 से चली आ रही बीमारी आज भी हमारे समाज में गहराई तक फैली हुई है। हर पांच साल में सिर्फ डॉक्टर यानी सरकार बदलने से बीमारी नहीं जाएगी, बल्कि दवा बदलनी होगी। दवा का अर्थ है- शिक्षा, कानून, प्रशासन और पुलिस व्यवस्था में आमूलचूल परिवर्तन। उन्होंने कहा कि सिर्फ हिंदू राष्ट्र का नारा देने से राष्ट्र हिंदू नहीं बनेगा, बल्कि शिक्षा, संस्कार और कानून के खौफ से ही राम राज्य की स्थापना संभव है। अधिवेशन को संरक्षक बाबा महादेव (महाकाल युवा वाहिनी), राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद डॉ. सत्यनारायण जटिया ने भी संबोधित किया।
भारत रक्षा मंच के पदाधिकारियों ने अधिवेशन के शुभारंभ से पूर्व साध्वी प्रज्ञा ठाकुर का आगरा कैंट रेलवे स्टेशन पर स्वागत किया। शनिवार प्रातः 10:00 बजे अधिवेशन का उद्घाटन उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या द्वारा किया जाएगा। डॉ. आरसी मिश्रा चिकित्सा शिविर का उद्घाटन करेंगे। शाम 4:00 बजे शोभायात्रा का शुभारंभ साध्वी प्रज्ञा ठाकुर करेंगी। शाम 6:30 बजे आमसभा का आयोजन होगा।
______________________________________
Post a Comment
0 Comments