Agra news: खबरें आगरा की....

प्रभारी मंत्री ने किया बाढ़ प्रभावित गांव का दौरा, प्रभावित परिवारों को बाढ़ राहत किट का वितरण
आगरा, 12 सितम्बर। प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री तथा जनपद प्रभारी जयवीर सिंह ने शुक्रवार को तहसील सदर के बाढ़ प्रभावित गांव तनौरा नूरपुर, बरौली गूजर आदि में मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया तथा प्रभावित ग्रामीणों से की बात की। प्रभावित परिवारों से खान-पान व अन्य प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं के सम्बन्ध में जानकारी ली। उन्होंने बाढ़ आश्रणालयों में प्रभावित परिवारों को खाद्य सामग्री व बाढ़ राहत किट का वितरण भी किया।   
प्रभारी मंत्री ने राजस्व निरीक्षक, लेखपाल को निर्देश दिए कि फसलों में हुए नुकसान का शीघ्र सर्वे करें, भौतिक सर्वे के साथ ड्रोन सर्वे कर रिपोर्ट आख्या पोर्टल पर अपलोड करें तथा बाढ़ से प्रभावित हुए घर, पशुओं के नुकसान का आकलन कर शीघ्र रिपोर्ट उपलब्ध कराएं।
इससे पूर्व प्रभारी मंत्री ने जनपद में दैवीय आपदा से मृतकों के 05 स्वजनों को मुख्यमंत्री राज्य आपदा मोचक निधि से 04-04 लाख रुपये के चैक प्रदान किए गए। उन्होंने सर्किट हाउस में पुलिस व प्रशासन के साथ जनपद में विकास कार्यों की प्रगति एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक की। बैठक में प्रदेश के उच्च शिक्षा योगेन्द्र उपाध्याय, राज्यसभा सदस्य नवीन जैन, जिला पंचायत अध्यक्ष डा मंजू भदौरिया, विधायकगण पक्षालिका सिंह, पुरूषोत्तम खण्डेलवाल,  भगवान सिंह कुशवाहा, छोटेलाल वर्मा, एमएलसी विजय शिवहरे, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रशान्त पौनियां, भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, पुलिस आयुक्त दीपक कुमार, जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी, मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह मौजूद रहीं।
_______________________________________
राणा सांगा के नाम पर तिराहे का प्रस्ताव पेश होने पर हिन्दू महासभा ने बांटी मिठाई
आगरा, 12 सितंबर। नगर निगम पार्षद शरद चौहान ने एमजी रोड के स्पीड कलर लैब तिराहे का नाम राणा सांगा के नाम रखे जाने का प्रस्ताव नगर निगम में पेश कर दिया। अनुमति की औपचारिकता पूरी होने पर यह नामकरण कर दिया जाएगा।
इस प्रस्ताव पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए अखिल भारत हिंदू महासभा ने शुक्रवार को स्पीड कलर तिराहे के निकट राणा सांगा के पोस्टर के साथ प्रदर्शन किया और लोगों को मिष्ठान्न वितरण किया। इस दौरान पार्षद शरद चौहान भी मौजूद रहे।
हिंदू महासभा जिला अध्यक्ष मीरा राठौर और वरिष्ठ नेता सौरभ शर्मा ने संयुक्त रूप से कहा कि पार्षद शरद चौहान का प्रयास सराहनीय है, साथ ही यह राणा सांगा और हिंदू समाज को गद्दार कहने वालों के मुंह पर तमाचा भी है। इस दौरान बाबू भाई, आयुष तोमर, रवि कुमार, मनीष कुमार उपस्थित रहे।
_______________________________________
उद्योगों पर रोक के खिलाफ प्रभावी पैरवी की मांग, चैंबर ने दिया मंडलायुक्त को ज्ञापन
आगरा, 12 सितंबर। नेशनल चैम्बर ऑफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स यूपी के एक प्रतिनधिमंडल ने अध्यक्ष संजय गोयल के नेतृत्व में शुक्रवार को मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह से मुलाकात कर टीटीजेड में लगी उद्योगों पर रोक हटवाने के लिये प्रभावी पैरवी करने की मांग की।
गोयल ने कहा कि सरकार द्वारा ताज संरक्षित क्षेत्र घोषित किये जाने के बाद 1995 से आगरा औद्योगिक क्षेत्र में बुरी तरह पिछड़ गये हैं। एलएमवी 6 के नये विद्युत कनेक्शन उद्यमियों को नहीं दिये जा रहे हैं तथा उद्योगों में विद्युत भार भी नहीं बढ़ाया जा रहा है। नगर को स्वच्छ वायु सर्वेक्षण में देशभर में तृतीय स्थान प्राप्त हुआ है, इसलिये टीटीजेड के कारण उद्योगों पर बंदिशों को यथावत् रखना न्यायसंगत नहीं है। 
प्रतिनिधिमंडल ने शहीद स्मारक पर लाइंट एंड साउंड शो को निःशुल्क करने एवं शहीद स्मारक पर शहीदों की प्रतिमाओं के आगे विवरण पट्टिका लगाने की मांग भी की।
मंडलायुक्त ने बताया कि उद्योगों के मामले में प्रदेश के मुख्यमंत्री गंभीर हैं, प्रभावी कार्रवाई की जाएगी। प्रतिनिधिमंडल में मनोज बंसल, संजय अग्रवाल, मनीष अग्रवाल थे। 
_______________________________________
जयराम निषाद को वीरता सम्मान दिलाने की मांग
आगरा, 12 सितम्बर। ग्राम मेहरा नाहरगंज (कबीस), निवासी जयराम निषाद ने यमुना नदी की प्रबल धारा में कूदकर डूब रहे दो युवकों की जान बचाकर अदम्य साहस का परिचय दिया। भारतीय जाटव समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र सिंह, प्रदेशाध्यक्ष नेत्रपाल सिंह के साथ गृह सचिव से मिलकर जयराम को वीरता सम्मान दिए जाने की मांग की।
उपेंद्र सिंह के अनुसार, गृह सचिव ने जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी को इस बारे में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए।
_______________________________________
मानसिक स्वास्थ्य की ओर कदमताल हेल्प डेस्क का उद्घाटन
आगरा, 12 सितम्बर। आरबीएस कॉलेज में "मानसिक स्वास्थ्य की ओर कदमताल माह" की सार्थकता के लिए मनोवैज्ञानिक सलाह हेल्प डेस्क का उद्घाटन शुक्रवार को प्रोफेसर विजय श्रीवास्तव प्राचार्य द्वारा किया गया।
आयोजन सचिव डॉक्टर पूनम तिवारी ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना एवं मनोविज्ञान विभाग द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित कार्यक्रम एक माह तक चलाया जाएगा। संकाय बार हेल्प डेस्क लगाकर विद्यार्थियों की मनो-सामाजिक समस्याओं का समाधान किया जाएगा। 
कार्यक्रम से पहले सभी राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारियों के निर्देशन में सभी वॉलिन्टियर्स ने स्वच्छता अभियान चला कर संदेश दिया कि स्वस्थ शरीर व मन के लिए शारीरिक श्रम बहुत जरूरी है। संचालन डॉक्टर मधुबाला ने किया। धन्यवाद प्रस्ताव डॉक्टर आलोक कुमार सिंह ने प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. तरुण कान्त पाठक, डॉ. धनंजय सिंह, डॉ. अम्बरीश, डॉ. रुचि श्रीवास्तव, डॉ. दिनेश का योगदान रहा।
_______________________________________
"ग्रेट मैन ऑफ द यूनिवर्स” के फर्स्ट रनरअप रहा आगरा का सूर्यांश
आगरा, 12 सितम्बर। शहर के प्रतिभाशाली युवा सूर्यांश पृथ्वीजीत सिंह ने हाल ही में मनीला (फिलीपींस) में आयोजित प्रतिष्ठित “ग्रेट मैन ऑफ द यूनिवर्स” प्रतियोगिता में देश का प्रतिनिधित्व किया। प्रतियोगिता में दुनिया भर से प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सूर्यांश ने प्रथम रनर-अप (दूसरा स्थान) हासिल किया। सूर्यांश ने प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ व्यक्तित्व और  सर्वश्रेष्ठ स्विमवियर के दो विशेष उप-खिताब भी अपने नाम किए
उन्हें अब न्यूयॉर्क फैशन वीक 2025 के लिए अनुशंसित किया गया है, जो इस साल सितंबर महीने में आयोजित होगा। 
सूर्यांश ने इससे पहले मिस्टर टीन इंडिया 2023 नई दिल्ली में जीतकर उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई। एलीट मिस्टर इंडिया 2024 पंजिम, गोवा में जीतकर उन्होंने एक और सुनहरा मुकाम हासिल किया।
सूर्यांश की सफलता पर डिफेंस कॉलोनी यूथ वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राजीव सोई, सचिव बंटी यादव, राज चौहान, विवेक उपाध्याय, ज्ञानेन्द्र यादव, दीपक शर्मा, कमल चाहर, हरि मोहन सिंह, हरपाल सिंह, सन्नी उपाध्याय, पंकज यादव और बाबू भाई ने बधाई दी।
_______________________________________




ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments