Agra news -2: खबरें आगरा की -2...
धौलपुर आर्मी स्कूल की रीयूनियन पार्टी में शामिल होने अखिलेश यादव आगरा आए
आगरा, 06 सितम्बर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार की रात्रि यहां आए और फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में धौलपुर आर्मी स्कूल की रीयूनियन पार्टी जार्जियन में शामिल हुए।अखिलेश यादव धौलपुर आर्मी स्कूल के छात्र रह चुके हैं। उनके आने की जानकारी मिलने बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता भी होटल पर पहुंच गए।
अखिलेश कार द्वारा लखनऊ एक्सप्रेस वे होते हुए रात्रि साढ़े आठ बजे होटल में पहुंचे और स्कूली जीवन के पुराने दोस्तों से मिले। रात्रि साढ़े दस बजे तक वे समारोह में मौजूद थे। इससे पहले लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत भी किया।
__________________________________________
डीएम ने किया कैलाश गांव और घाट का निरीक्षण
आगरा, 06 सितम्बर। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी ने यमुना नदी में बढ़ते जल स्तर के दृष्टिगत शनिवार की रात कैलाश गांव तथा घाट का निरीक्षण किया और ग्रामीणों से बात कर हालात का जायजा लिया।
इस दौरान उन्होंने संभावित बाढ़ की स्थिति से निपटने हेतु सभी सम्बन्धित विभागों को आवश्यक व्यवस्था कराये जाने हेत निर्देशित किया। मौके पर तहसील की राजस्व टीम व डीपीआरओ मौजूद रहे।
गौरतलब है कि गोकुल बैराज से लगातार पानी पास होने के कारण जल संस्थान, आगरा पर यमुना नदी का जल स्तर शनिवार को 152.165 मीटर रहा। वर्तमान संकेतों के अनुसार यमुना नदी का जल स्तर जल संस्थान, आगरा पर बढ़ने की सम्भावना है।
__________________________________________
उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म मनाया गया
आगरा, 06 सितम्बर। शांतिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर सेक्टर 7 आवास विकास कालोनी में शनिवार को पर्यूषण पर्व के अंतिम दिन उत्तम ब्रह्मचर्य धर्म मनाया गया।
सभी आठों इंद्रौ की बोली लगाई गई। सभी ने भगवान श्री शांतिनाथ का अभिषेक स्वर्ण कलश से किया। सामूहिक आरती कराई गई फिर संगीत मय पूजन किया गया। सभी ने संगीत मय निर्वाण कांड की आरती कर लाडू अर्पण किए। उसके बारह बजे तक पूजाओं का समापन हुआ। मंदिर प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष राजेश बैनाड़ा, मंत्री विजय जैन निमोरब, कोषाध्यक्ष मगन जैन, महेश जैन, अरुण जैन, सतीश जैन,अनिल आदर्श जैन, हेमा जैन, राजेन्द्र जैन, दिलीप जैन, राकेश जैन टीचर, जितेश जैन, मनोज जैन,आलोक जैन, सिद्धार्थ जैन, विपुल जैन मोहित जैन, प्रशांत जैन, दीपक बैनारा, विपिन जैन, आदिश जैन, अनंत जैन,विकास बैनाड़ा, चन्दन जैन, विशाल जैन, अभिषेक जैन, शुभम जैन, मीडिया प्रभारी राहुल जैन मौजूद रहे।
__________________________________________
Post a Comment
0 Comments