कोचिंग अकादमी संचालकों पर छात्रों के सात करोड़ रुपये लेकर फरार होने का आरोप, हंगामा
आगरा, 06 सितम्बर। शहर की एक कोचिंग अकादमी के संचालकों पर करीब पांच सौ छात्रों के सात करोड़ से अधिक रुपये लेकर फरार हो जाने का आरोप लगा है।
न्यू आगरा थाना क्षेत्र में स्थित इस अकादमी के परेशान छात्रों ने शनिवार को हंगामा भी किया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और पूरे मामले की तहकीकात में जुट गई।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, छात्रों ने पुलिस के समक्ष अकादमी संचालकों पर फीस की करीब सात करोड़ रुपये की राह लेकर फरार हो जाने का आरोप लगाया। यह अकादमी नीट, जेईई और फाउंडेशन बैच की तैयारी कराती है। आरोप है कि सेंटर प्रबंधन ने तीन दिन से डीएम का आदेश बताकर छुट्टी कर रखी थी। शनिवार को काउंसलर ने छात्रों से कहा कि सेंटर का दूसरी कोचिंग में विलय हो रहा है। इस पर छात्रों ने फीस वापस करने की बात कही तो हंगामा शुरू हो गया।
बताया गया है कि चार साझीदारों ने इसी साल विगत अप्रैल माह में यह कोचिंग खोली थी। आरोप है कि शिक्षकों को वेतन भी नहीं गया। राष्ट्रीय छात्र परिषद के रौनक ठाकुर ने कहा कि छात्रों की नहीं सुनी जाती तो धरना दिया जाएगा।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments