23 साल से फरार पचास हजार का इनामी डकैत टाइगर आगरा पुलिस ने दबोचा, दस्यु निर्भय गुर्जर गैंग का सदस्य रहा है
आगरा, 29 सितम्बर। थाना डौकी पुलिस ने दस्यु निर्भय गुर्जर गैंग का सदस्य 50 हजार रुपये के इनामी डकैत को गिरफ्तार किया है। वह अपहरण, चोरी, लूट, डकैती जैसी वारदातों में शामिल रहा है और करीब तेईस साल से फरार चल रहा था।
डीसीपी पूर्वी सैय्यद अली अब्बास ने सोमवार को पुलिस लाइन सभागार में मीडिया को बताया कि सैंथा थाना गजनेर कानपुर देहात व वर्तमान में बांदा के जसपुर में रह रहे बबलू उर्फ टाइगर उर्फ जितेंद्र को आगरा में चेकिंग के दौरान नगला देवहंश के पास से गिरफ्तार किया गया।
उन्होंने बताया कि दस्यु बबलू उर्फ टाइगर के खिलाफ जिले के पिढ़ौरा थाने में वर्ष 2002 में अपहरण का मुकदमा भी दर्ज कराया गया था। तभी से पुलिस को उसकी तलाश थी। शुरुआत में उसके ऊपर पांच सौ रुपये का इनाम घोषित किया गया था। इनाम की धनराशि पांच सौ से बढ़कर 25 हजार हुई, इसके बाद 50 हजार रुपये हो गई।
डीसीपी ने बताया कि वर्ष 2002 में बबलू उर्फ टाइगर ने राठेरी गांव के हरिओम उर्फ कल्ला का अपहरण किया था। गैंग के मुखिया निर्भय गुर्जर के पुलिस एकाउंटर में मारे जाने के बाद से बाद से टाइगर भूमिगत हो गया था। सोमवार को वह एक दूध व्यापारी के अपहरण के लिए आया था, तभी पुलिस टीम ने उसे दबोच लिया।अभियुक्त के कब्जे 01 अदद अवैध तमंचा व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ, जिस सम्बन्ध में थाना डौकी पर मु.अ.सं. 157/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
__________________________________________
Post a Comment
0 Comments