राष्ट्रीय खेल दिवस पर "फिट इंडिया" की ली शपथ

राष्ट्रीय खेल दिवस पर एकलव्य स्टेडियम में दिलाई गई “फिट इंडिया“ की शपथ
आगरा, 29 अगस्त। हॉकी के जादूगर स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद के जन्मदिन के अवसर पर “राष्ट्रीय खेल दिवस“ का आयोजन एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल, सांसद फतेहपुर सीकरी राजकुमार चाहर, विधायक एत्मादपुर डॉ. धर्मपाल सिंह ने उपस्थित युवाओं, खिलाड़ियों को “फिट इंडिया“ की शपथ दिलाई। उन्होंने मेजर ध्यानचंद के चित्र पर माल्यार्पण भी किया।
उन्होंने बताया कि सांसद खेल महोत्सव 29 से 31 अगस्त तक चलेगा। इस खेल महोत्सव में जिम, पावरलिफ्टिंग, टेबल-टेनिस, बैडमिण्टन, कुश्ती, शूटिंग, जिमनास्टिक्स, जूडो आदि खेलों को शामिल किया जायेगा।
इस दौरान लखनऊ से प्रसारित कार्यक्रम, सहायक खेल प्रशिक्षकों को नियुक्ति पत्र, राष्ट्रीय चैंपियनशिप में उ.प्र. के 88 पदक विजेताओं का पुरस्कार वितरण और मुख्यमंत्री के संबोधन के सजीव प्रसारण को उपस्थित लोगों ने देखा व सुना।
अतिथियों का स्वागत जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी व मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह ने किया। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि इनडोर खेलों जिम, पावर लिफ्टिंग टेबल टेनिस, बैडमिंटन कुश्ती शूटिंग आदि में स्टेडियम में 400 खिलाड़ी आउटडोर खेलों में 2000 पंजीकृत खिलाड़ी अवस्थापनाओं का लाभ उठा रहे हैं। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी नागरिक आपूर्ति अजय नारायण सिंह, डीसी मनरेगा रामायण सिंह यादव, डीपीआरओ मनीष कुमार, पीडी डीआरडीए रेणु कुमारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
________________________________________
राष्ट्रीय खेल दिवस पर हुई क्रॉस कंट्री दौड़
आगरा, 29 अगस्त। 'राष्ट्रीय खेल दिवस' के उपलक्ष्य में सेंट फ्रांसिस कान्वेंट स्कूल सिकंदरा के प्रांगण से पांच किलोमीटर की क्रॉस कंट्री दौड़ का आयोजन किया गया। 
दौड़ प्रातः छह बजे स्कूल की प्रधानाचार्य सिस्टर प्रिंसी एवं सिस्टर लियोनी के द्वारा फ्लैग ऑफ के माध्यम से शुरू की गई । कक्षा 5 से कक्षा 10 के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ उनके अभिभावकों के लिए दोनों ही वर्गों में आयोजित की गई दौड़ में स्कूल के लगभग 300 बच्चों के साथ-साथ 70 से ज्यादा अभिभावकों ने प्रतिभाग किया। 
दोनों ही वर्गों (बालक एवं बालिका) में प्रत्येक कक्षा की प्रथम ,द्वितीय ,तृतीय के साथ-साथ दो-दो सांत्वना पुरस्कार भी दिए गए ,पुरस्कार माता और पिता (अभिभावकों) को भी प्रदान किए गए। दौड़ शारीरिक शिक्षा विभाग के पवन सिंह ,नीतू सिंह, प्रतिमा सिंह के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। 
________________________________________
आरबीएस में खेल दिवस पर रोचक मुकाबले 
आगरा, 29 अगस्त। आरबीएस कॉलेज में राष्ट्रीय खेल दिवस पर खेल कार्यक्रमों की शुरुआत पर प्राचार्य प्रो विजय श्रीवास्तव ने शिक्षकों, कर्मचारियों, छात्र-छात्राओं खिलाड़ियों को फिटनेस की शपथ दिलाई। 
इस अवसर पर कबड्डी के मुकाबले भी हुए। पहले मैच में ‘अभिनभ विन्द्रा हाउस’ ने ‘मालवीय हाउस’ को 30-08 के स्कोर से हराया। दूसरा मैच ‘अजय ठाकुर हाउस’ ने ‘नीरज चौपड़ा हाउस’ को 22-13 के स्कोर से हराया। फाइनल मैच में ‘अजय ठाकुर हाउस’ ने ‘अभिनव विन्द्रा हाउस’ को 21-12 के स्कोर से हराया। सचिन, अरविन्द, भूपेश यादव, एवं शिवम बेस्ट स्कोरर तथा हिमांशु सिंह एवं हिमांशु ठाकुर बेस्ट डिफेन्डर रहे। इसी प्रकार महिला वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता में ‘पी.टी. ऊषा हाउस’ ने ‘दीपा करमाकर हाउस’ को 21-11 से हराया।
लड़कियों की 50 मीटर दौड़ में लड़कियों में प्रियंका सिंह बीए पंचम सेमेस्टर प्रथम, नीरज यादव बीए तृतीय सेमेस्टर द्वितीय तथा पिंकी बीएससी प्रथम सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 
वाद विवाद प्रतियोगिता में अनुष्का सिंह बीसीए प्रथम सेमेस्टर प्रथम, शैली तोमर बीबीए प्रथम सेमेस्टर एवं खुशबू मलहोत्रा बीकॉम तृतीय सेमेस्टर द्वितीय एवं लक्ष्य गुप्ता एमए प्रथम सेमेस्टर एवं पूनम गौतम एमए प्रथम सेमेस्टर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
________________________________________
राष्ट्रीय खेल दिवस पर क्रिकेट मैच 
और अन्य खेलों का आयोजन
आगरा, 29 अगस्त। राष्ट्रीय खेल दिवस पर प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में छात्र बनाम शिक्षक क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। जिसमें छात्रों की टीम विजेता रही। अर्श, आरव, आर्यन जैन, आर्यन गौतम, देवेंद्र प्रताप, प्रतीक, आरुष, अंशराज, अक्षत, सार्थक, अजितेश, गौरव, सक्षम, शिद्दत व आरुष गुप्ता को ट्राॅफी प्रदान की गई। आरुष बघेल को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
छात्रों के लिए विभिन्न प्रकार की रेस, रस्साकसी व म्यूज़िकल चेयर का भी आयोजन किया गया। टाई एंड डाई वर्कशॉप आयोजित की गई। यह जानकारी विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने दी।
________________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments