Agra news: खबरें आगरा की.....

चित्रकला के रंग: कान्हा जी के संग
आगरा, 29 अगस्त। चित्रकला टोली, संस्कार भारती एवं चित्रकला विभाग, बैकुंठी देवी कन्या महाविद्यालय द्वारा "चित्रकला के रंग: कान्हा जी के संग" कार्यक्रम के अन्तर्गत चित्रों का सृजन और प्रदर्शन महाविद्यालय में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की संयोजिका और चित्रकला विभाग की अध्यक्षा प्रोफेसर बिन्दु अवस्थी थीं। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो पूनम सिंह ने कहा कि कलाओं की साधना करने वाले सदैव जीवंत और सृजनात्मक रहते हैं और जीवन में प्रत्येक परिस्थिति में सफलता हासिल कर पाते हैं। संस्कार भारती के प्रांतीय उपाध्यक्ष नन्द नन्दन गर्ग ने बताया कि "चित्रकला के रंग, कान्हा जी के संग" अभियान के अन्तर्ग परिक्षेत्र की 53 छात्राओं ने कृष्णजी की विभिन्न छवियों और विविध लीलाओं को चित्रित किया गया। खुशी सागर, आस्था कुशवाहा, महक कुशवाहा, आशी कुमारी, खुशी कुमारी, सिद्धारा, लवली, सोनकुमारी, सोनिया, साक्षी शर्मा, रेशमा, नंदिनी झा, संध्या चौहान, रितु, मोनिका कुमारी, कंचन, खुशी जैन, रूबी कुमारी, संध्या, सीमैला, सना, सन फ़ैज़्ज राजिम, शिवानी, अंजली, मेघा, अंकिता सिंह, सुनैना वर्मा, दुर्गेश, मीना शर्मा, रिद्धिमा कुमारी, कंचन, शिवानी, तनीषा, शिवानी वर्मा, सिमरन, हर्षिता, सलोनी, ईशा जादौन, तनु, मीना, भूमि सिंह चौहान के चित्र पुरस्कृत हुए।
_____________________________________
राजस्व परिषद अध्यक्ष ने राजस्व और उद्योगों की समस्याओं पर किया मंथन 
आगरा, 29 अगस्त। प्रदेश के राजस्व परिषद अध्यक्ष अनिल कुमार ने शुक्रवार को यहां फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में व्यापारियों के साथ राजस्व संबंधी समस्याओं, औद्योगिक इकाइयों को भूमि आवंटन, म्यूटेशन, जल निकासी, चकबंदी एवं डिजिटल रिकार्ड संबंधी मुद्दों पर चर्चा की।
उन्होंने बताया कि परिषद संवेदनशीलता और गंभीरता से कार्य कर रही है तथा शीघ्र ही हर समस्या का समाधान दिखेगा। उन्होंने आश्वस्त किया कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को और सुदृढ़ बनाने हेतु उद्योग जगत से प्राप्त सुझावों पर नीति-स्तर पर गंभीरता से विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि औद्योगिक विकास प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और उद्यमियों की समस्याओं का त्वरित समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
कार्यक्रम अध्यक्षता प्रदेश लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राकेश गर्ग ने की। मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह, जिलाधिकारी अरविंद मलप्पा बंगारी सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
इस दौरान औद्योगिक इकाइयों को भूमि आवंटन, म्यूटेशन, चकबंदी, भू-उपयोग परिवर्तन और डिजिटल रिकार्ड की समस्याओं के हल के लिए सुझाव भी दिए गए।
_____________________________________
टीयर्स मंदबुद्धि संस्थान के बच्चे रहे प्रथम
आगरा। राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय, खंदारी परिसर में स्पेशल ओलम्पिक उत्तर प्रदेश भारत और अंबेडकर विश्वविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में विशेष बच्चों की बैडमिंटन और बास्केटबॉल प्रतियोगिता आयोजित की गई। प्रतियोगिता में टीयर्स मंदबुद्धि संस्थान के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया और दोनों खेल बैडमिंटन और बास्केटबॉल में प्रथम स्थान हासिल किया।प्रतियोगिता का शुभारंभ विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो आशु रानी ने किया। यह जानकारी टीयर्स की निदेशक डॉ रीता अग्रवाल ने दी।
____________________________________
इप्टा ने दीं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
आगरा, 29 अगस्त। महाराष्ट्र समाज द्वारा आयोजित तीन दिवसीय गणेशोत्सव में भारतीय जन नाट्य संघ (इप्टा) ने दिलीप रघुवंशी के निर्देशन में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां ग्रांड होटल,आगरा कैंट में दी।
सर्वप्रथम गणेश भगवान की आरती की गई,इसके बाद इप्टा ने नाट्य पितामह राजेंद्र रघुवंशी रचित गणेश वंदना का गायन किया। गीतकार शैलेन्द्र का समूह गीत_तू जिंदा है तो जिंदगी की जीत पर यकीन कर/ अगर कहीं है स्वर्ग तो उतार ला जमीन पर,मराठी गीत भी प्रस्तुत किया गया। हिमाद्रि हंडियेकर ने मराठी गणेश वंदना एवं हिंदी गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि साहित्यकार एवं समाज सेवी अरुण डंग एवं रंगकर्मी व शिक्षाविद प्रोफेसर ज्योत्स्ना रघुवंशी का स्वागत, महाराष्ट्र समाज के पूर्व अध्यक्ष अभय पोताडे़ ने किया।
हास्य नाटक "ज्योतिष के चमत्कार" नाटक का प्रभावी मंचन हुआ। इस नाटक के लेखक_घनश्याम गोयल एवं दिलीप रघुवंशी हैं। गणेश उत्सव का समापन गोपाल दास नीरज के गीत_इसीलिए तो नगर नगर बदनाम हो गए मेरे आंसू,से किया गया।
_____________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments