एसी का कंप्रेशर फटने से होटल में आग
आगरा, 18 अगस्त । थाना रकाबगंज क्षेत्र में स्थित होटल डीसी विलास में देर रात्रि आग लग गई। यह आग होटल की तीसरी मंजिल पर लगी। आग बढ़ती देख होटल में ठहरे लोगों के अफरा-तफरी मच गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने करीब पौन घंटे में आग पर काबू पाया।
खबरों के अनुसार, यह आग रात करीब एक बजे एयरकंडीशनर का कंप्रेशर फटने से लगी। तेज धमाके के साथ आग फैलते देख लोग दहशत में आ गए और जान बचाने को होटल से बाहर भागे। होटल के बाहर भी लोगों की भीड़ लग गई। सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंच गई और आग बुझाना शुरू कर दिया। करीब 45 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग में होटल का काफी सामान जल गया। किसी जनहानि की सूचना नहीं है।
___________________________
Post a Comment
0 Comments