सृजन दीप्ति के फन्नी ढाबा कवि सम्मेलन ने बांधा समां
आगरा, 17 अगस्त। सृजन दीप्ति संस्था द्वारा रविवार की दोपहर फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल में वार्षिक फन्नी ढाबा कवि सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसमें हास्य व्यंग्य, ओज, गीत एवं शेरो-शायरी का सभी श्रोताओं ने भरपूर आनंद लिया।
हास्य कवि पवन आगरी, हास्य कवि डॉ. अनुज त्यागी, शायरा सलोनी राणा, ओज कवि मोहित सक्सेना एवं गीतकार अभिषेक शर्मा ने काव्य पाठ किया। मुख्य अतिथि समर बहादुर सिंह रहे एवं अध्यक्षता प्रो वेद प्रकाश त्रिपाठी द्वारा की गई।
अध्यक्ष सतीश देव त्यागी, उपाध्यक्ष डॉ रणवीर त्यागी, सचिव राकेश चंद्र शुक्ला, कोषाध्यक्ष मनोज शर्मा ने सभी का स्वागत किया। इस दौरान हरि नारायण चतुर्वेदी, अमितेश दीक्षित, करुणा नागर, गौरव सिंह, मनोज कुलश्रेष्ठ, संतोष कटारा, हरेंद्र सिंह, सोनू त्यागी, विशाल उपस्थित रहे।
Post a Comment
0 Comments