सड़कों के गड्ढों ने ले ली एक और जान, डीएम आवास के सामने बाइक से गिरी महिला को मिनी ट्रक ने रौंदा, मौत, पति गंभीर घायल

आगरा, 28 अगस्त। शहर की सड़कों पर गड्ढों ने तीन दिन के भीतर एक और जान ले ली। ताजा हादसा गुरुवार की सुबह महात्मा गांधी मार्ग पर जिलाधिकारी आवास के सामने हुआ। यहां गड्ढे के कारण अनियंत्रित हुई बाइक से गिरी महिला को पीछे आ रहे मिनी ट्रक ने रौंद दिया। महिला की मौके पर मौत हो गई। हादसे में घायल हुए बाइक सवार पति की हालत गंभीर बनी हुई है। 
खबरों के अनुसार, हरिपर्वत क्षेत्र के निवासी प्रदीप सक्सेना बाइक से अपनी पत्नी नीलू (60 वर्ष) को लेकर जा रहे थे। एमजी रोड पर जिलाधिकारी आवास के सामने पेट्रोल पंप के निकट सड़क पर गड्ढे होने की वजह से बाइक से अनियंत्रित होकर गिर गई। इसी दौरान पीछे से आ रहे मिनी ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। महिला चपेट में आ गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी और घायल को अस्पताल पहुंचाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने मिनी ट्रक को कब्जे में ले लिया, लेकिन ड्राइवर फरार हो गया।  
हादसे वाली जगह पर मेट्रो रेल परियोजना का कार्य चल रहा है और सड़क पर बैरिकेडिंग होने से मार्ग संकरा हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर गड्ढे होने की वजह से अक्सर हादसे होते हैं।
गौरतलब है कि तीन दिन पहले बल्केश्वर निवासी युवक की बेलनगंज जाते वक्त गड्ढे में गिरने के दौरान ट्रक से कुचलकर मौत हो गई थी।
___________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments