पंद्रह हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
आगरा, 15 अगस्त। थाना डौकी पुलिस ने विगत रात्रि हुई मुठभेड़ में पंद्रह हजार रुपये के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। इस दौरान बदमाश के पैर में पुलिस की गोली भी लग गई। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
खबरों के मुताबिक, डौकी क्षेत्र में मुटनई कट के निकट पुलिस चेकिंग कर रही थी। इस दौरान एक बाइक सवार को रुकने का इशारा किया गया। बदमाश ने बाइक नहीं रोकी और पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल बदमाश भानु पर गैंगस्टर एक्ट के तहत 15 हजार रुपये का इनाम घोषित था। घायल बदमाश को पुलिस ने तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने उसके कब्जे से अपाचे बाइक, एक तमंचा और कारतूस बरामद किए। भानु थाना डौकी इलाके के नगला बेहड़ का रहने वाला है। जिस पर गैंगस्टर एक्ट में 15000 का इनाम घोषित है।
_________________________
Post a Comment
0 Comments