केवल एनएचएआई के हाईवे पर ही वार्षिक पास की सुविधा, यमुना एक्सप्रेस वे और लखनऊ एक्सप्रेस वे पर नहीं
आगरा, 15 अगस्त। कार, जीप चालकों को तीन हजार रुपये वार्षिक पास की सुविधा सिर्फ भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) संचालित हाईवे पर ही मिलेगी। यमुना एक्सप्रेस वे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से सफर करने वालों को इसका लाभ नहीं मिलेगा।
खबरों के अनुसार, एनएचएआई द्वारा संचालित राजमार्गों पर वार्षिक पास की सुविधा गुरुवार मध्य रात्रि से शुरू हो गई। इसके तहत तीन हजार रुपये का वार्षिक पास खरीदने पर एक साल में 200 ट्रिप फ्री होंगी। अलग से कोई भी फास्टैग नहीं खरीदना होगा। ताजनगरी में यह सुविधा उत्तरी बाईपास और न्यू दक्षिणी बाईपास में भी मिलेगी।
गौरतलब है कि 60 किमी के अंतराल में हाईवे पर टोल प्लाजा हैं, जहां अभी फास्टैग से टोल टैक्स वसूला जाता है। कई बार वाहनों की लंबी-लंबी लाइन लग जाती है। इसे देखते हुए एनएचएआई ने तीन हजार रुपये में 200 ट्रिप का प्रस्ताव दिया है। यह एक प्रीपेड प्लान की तरह होगा जो एक साल तक मान्य होगा। इसके बाद फिर से इसे रिचार्ज करवाना होगा। एनएचएआई के सभी हाईवे और एक्सप्रेसवे में यह लागू होगा। यमुना एक्सप्रेसवे, आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे में वार्षिक पास की सुविधा नहीं मिलेगी। पूर्व की तरह जो भी टोल दर है। उसी हिसाब से टोल टैक्स की वसूली की जाएगी।
यह सुविधा मौजूदा फास्टैग के साथ ही मिलेगी। वाहन चालकों को अपने मोबाइल पर राजमार्ग यात्रा एप डाउनलोड करना होगा या फिर एनएचएआई अथवा मंत्रालय की वेबसाइट पर जाना होगा। सक्रिय फास्टैग आईडी या फिर अपने वाहन के नंबर से लॉगिन करना होगा, तीन हजार रुपये का भुगतान यूपीआई, डेबिट कार्ड, नेट बैंकिंग से भुगतान करना होगा। इसके फास्टैग पर वार्षिक पास की सुविधा लागू हो जाएगी।
_______________
Post a Comment
0 Comments