कमलानगर से व्यापारी को अगवा करने की कोशिश, विरोध पर निकल भागे कार सवार!

आगरा, 15 अगस्त। शहर की पॉश कालोनी कमला नगर में गुरुवार रात कार सवारों ने एक हार्डवेयर व्यापारी के अपहरण की कोशिश की। कार सवार खुद को इटावा एसओजी टीम का सदस्य बता रहे थे, लेकिन क्षेत्रीय लोगों के विरोध करते ही वे भाग निकले। भागते समय उनकी कार की टक्कर लगने से दो लोग घायल भी हो गए। पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
यह घटना गुरुवार रात करीब नौ बजे कावेरी कुंज फेस-वन में रहने वाले हार्डवेयर व्यापारी राहुल जैन के साथ घटी। इटावा नंबर की कार में सवार होकर आए चार युवकों ने जबरन ले जाने की कोशिश की। उनके चीखने-चिल्लाने पर स्थानीय लोगों ने कार सवारों को घेर लिया। इस बीच क्षेत्रीय पार्षद हरिओम गोयल बाबा भी मौके पर पहुंच गए। कार सवार खुद को इटावा एसओजी टीम का सदस्य बताते हुए भाग निकले। इस दौरान उनकी तेज रफ्तार कार एक स्कूटी व बाइक से भी टकरा गई। पार्षद बाबा के अनुसार कार पर भाजपा का झंडा लगा था और भदावर लिखा था। पार्षद ने उनसे आइडी कार्ड दिखाने के लिए कहा। खुद को घिरता हुआ देख कार सवार तेज रफ्तार में गाड़ी को दौड़ाते हुए भाग खड़े हुए।
व्यापारी और उसके परिजनों ने कमला नगर थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
_____________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments