होटल क्लार्क्स शिराज में मानसून फेस्टिवल शुरू, मिल रहा लजीज व्यंजनों का जायका
आगरा, 10 अगस्त। होटल क्लार्क्स शिराज़ में मानसून के अवसर पर मानसून स्ट्रीट फेस्टिवल शुक्रवार से शुरू हो गया। यह फेस्टिवल 22 अगस्त तक होटल के सुसज्जित हाल देवम में शाम 7 बजे से जारी रहेगा।
होटल के उपाध्यक्ष अमूल्य कक्कड़ ने रविवार को आयोजित प्रेस वार्ता में यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फेस्टिवल में शहर के व्यंजन प्रेमियों के स्वाद को ध्यान में रखते हुए शाकाहारी एवं मांसाहारी दोनों तरह के व्यंजन परोसे जाएंगे।
होटल के एग्जीक्यूटिव शेफ उमेश कुण्डलिया ने जानकारी दी कि दक्षिण भारतीय व्यंजनों के कार्नर के साथ-साथ उत्तर भारत की विशेषता गरमागरम तवे के परांठे और स्ट्रीट फूड में पंजाबी छोले भठूरे, पाव भाजी, पनीर खुरचन, काठी रोल और वर्की परांठा एवं रगड़ा समोसा, उपलब्ध हैं। इसके अलावा चाइना के व्यंजनों के अलावा क्लार्क्स की फेमस चाय की टपरी भी विशेष स्वाद देगी। होटल में आने वाल लोग बेहरीन कुल्हड़ वाली मसाला चाय और कॉफ़ी का के साथ बेहतरीन मिठाइयों का स्वाद भी ले सकेंगे।
प्रेस वार्ता के दौरान अनिल शर्मा, शंभु सिन्हा, हेमंत कुमार, गिरीश शर्मा और अमरनाथ मिश्रा भी उपस्थित रहे।
________________________
Post a Comment
0 Comments