दयालबाग चौकी प्रभारी समेत अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश, आधी रात को महिला के घर में घुसकर अभद्रता का आरोप
आगरा, 10 अगस्त। राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग ने जिले के पुलिस कमिश्नर को थाना न्यू आगरा की दयालबाग चौकी के प्रभारी और अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं। नवभारत टाइम्स की एक खबर के अनुसार, आयोग ने यह कड़ा रुख पुलिसकर्मियों के बिना मुकदमे और वारंट के आधी रात में एक महिला के घर में घुसकर अभद्रता करने के आरोपों पर अपनाया।
खबरों में कहा गया है कि दयालबाग क्षेत्र में रहने वाली निशा शिवहरे ने राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग में शिकायत की थी कि विगत 23 और 24 जून की रात एक बजे उनके घर का दरवाजा जोरों से खटखटाया गया। उन्होंने दरवाजा खोला तो 10-12 पुलिसकर्मी जबरन उनके घर में अंदर घुस आए। वे घर की तलाशी लेने लगे और पूरा सामान उलट पलट कर फेंक दिया।
महिला ने जब इसका कारण पूछा तो एक पुलिसकर्मी ने बताया, मैं चौकी प्रभारी दयालबाग जागेश्वर सिंह हूं। तुम्हारी शिकायत आई है। चौकी चलना पड़ेगा। मना करने पर चौकी प्रभारी और पुलिसकर्मियों ने महिला के साथ अभद्रता की। आरोप है कि अगले दिन चौकी प्रभारी ने कुछ पुलिसकर्मियों को पुनः उन्हें धमकाने के लिए भेजा।
खबरों के मुताबिक, पीड़िता निशा ने कोर्ट के माध्यम से जानकारी की कि क्या उसके खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज है। तो उस तिथि तक उसके खिलाफ कोई मुकदमा दर्ज नहीं था। न ही कोई वारंट था। कोर्ट के आख्या मांगने पर थाना पुलिस ने यही आख्या भेजी है। इसके बाद निशा शिवहरे ने पिछड़ा वर्ग आयोग में शिकायत की। मामले में उत्तर प्रदेश पिछड़ा वर्ग राज्य आयोग ने पुलिस आयुक्त को पत्र भेजा है। पत्र में लिखा है कि चौकी प्रभारी दयालबाग जागेश्वर सिंह, अन्य पुलिस कर्मियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया जाए। इसके साथ ही ये चेतावनी भी दी है कि आगर निर्देशों का समयावधि के अंतर्गत अनुपालन नहीं किया गया तो उचित विधिक कार्रवाई होगी।
इस संबंध ने थाना न्यू आगरा प्रभारी राजीव त्यागी ने मीडिया को बताया कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।
____________________________________
Post a Comment
0 Comments