राज्य टे.टे. में गोल्ड जीतकर लौटी शुभि का जोरदार स्वागत
आगरा, 21 अगस्त। राज्य खेल निदेशालय एवं उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस संघ के संयुक्त तत्वावधान प्रयागराज में हुई राज्य टेबल टेनिस प्रतियोगिता में शहर की शुभि पाराशर ने स्वर्ण पदक जीता। शुभि के शहर में लौटने पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी संजय शर्मा द्वारा सम्मानित किया गया।
शुभि पाराशर सेंट पैट्रिक स्कूल की कक्षा पांच की छात्रा हैं। उसके पिता मनोज पाराशर और भाई इंटरनेशनल प्लेयर हैरी पाराशर टेबल टेनिस में नाम रोशन कर चुके हैं। प्रयागराज में हुई प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर वापस आने पर शुभि के परिजनों, शुभचिंतकों के साथ राजेंद्र पाराशर, मुकेश पाराशर, रविंद्र पाराशर, शुभम दुबे ने जोरदार स्वागत किया। जिला टेबल टेनिस संघ की सचिव डॉ अलका शर्मा और कोच सौरभ पोद्दार ने भी शुभकामनाएं दीं।
________________
Post a Comment
0 Comments