दीप्ति और ध्रुव के माता-पिता को सम्मानित किया

आगरा, 21 अगस्त। शहर की प्रतिभाशाली क्रिकेटर दीप्ति शर्मा के वर्ल्ड कप की भारतीय महिला टीम में चयन होने एवं भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरैल के इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन पर दोनों खिलाड़ियों के माता पिता को उनके घर पहुंचकर सम्मानित किया गया।
सम्मानित करने वालों में जिला क्रिकेट एसोसिएशन के संरक्षक डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन गोपाल गुप्ता,  उपाध्यक्ष राजेश सहगल, वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी समीर चतुर्वेदी आदि शामिल थे। इस दौरान दीप्ति के पिता भगवान शर्मा एवं भाई सुमित एवं ध्रुव के पिता नेमचंद एवं ध्रुव के कोच परविंदर यादव ने खिलाड़ियों की लगन और मेहनत की चर्चा की। इस अवसर पर वरिष्ठ क्रिकेट खिलाड़ी अजय कर्दम, आशुतोष वार्ष्णेय, अनीस राजपूत, सर्वेश भटनागर भी मौजूद रहे।
_______________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments