दस औद्योगिक इकाइयों पर जिला प्रशासन का छापा, ऑल ओके!!

आगरा, 12 अगस्त। जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी के निर्देशन गठित तीन टीमों ने मंगलवार को दस औद्योगिक इकाइयों पर छापा मारकर अनुदानित नीम कोटेड यूरिया के प्रयोग की जांच की। सभी जगह इसे लेकर कोई गड़बड़ नहीं मिली। 
टीमों ने फाउंड्री नगर, रामबाग, कुबेरपुर, फतेहाबाद रोड, ईपीआईपी शास्त्रीपुरम, सिकंदरा साइट सी आदि क्षेत्रों में औद्योगिक इकाइयों का निरीक्षण किया। टीमों ने जांच की कि चिन्हित उत्पाद के निर्माण में अनुदानित नीम कोटेड यूरिया का प्रयोग तो नहीं किया जा रहा है।लेकिन छापे के दौरान इन औद्योगिक इकाइयों में चिन्हित उत्पादों के निर्माण में उपयोग हेतु नाइट्रोजिनस कम्पाउण्ड अथवा टैक्निकल ग्रेड यूरिया या फार्मेल्डीहाइड यूरिया के स्थान पर डायवर्जन कर रॉ मैटेरियल के रूप में अनुदानित यूरिया के प्रयोग किए जाने का कोई भी प्रकरण नहीं पाया गया। 
मै.अनिल पेन्टस ई-12, फाउण्ड्री नगर, मै. मिली अग्रवाल सी0-61, फाउण्ड्री नगर, मै. बंसल एग्रो फूड रामबाग, मै. शक्ति फीड्स रामबाग, मै. विन्को पेन्ट्स रहनकला रोड कुबेरपुर, मै. बालमुकुन्द रमेशचन्द सोप मैन्यूफेक्चर फतेहाबाद रोड, मै. सेफकोन लाई साइंसेस बी-36, औद्योगिक क्षेत्र ई.पी.आई.पी. शास्त्रीपुरम, मै. स्टक कैमिकल प्राईवेट लि. ई-4 साइट-सी सिकन्दरा, मै. आर.आर. बायोफ्यूल इण्डस्ट्रीज, मै. सलीन पेन्टस कुबेरपुर के यहाँ छापामार कार्यवाही कर गहन जाँच की गई। 
जांच टीमों में अपर नगर मजिस्ट्रेट, प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय, उप कृषि निदेशक, जिला कृषि अधिकारी एवं सहायक आयुक्त एवं सहायक निबन्धक (सहकारिता), उप सम्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, एत्मादपुर एवं उद्योग विभाग के अधिकारी भी शामिल थे।
______________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments