एस.एन. मेडिकल कॉलेज की "तिरंगा यात्रा" में दिखी देशभक्ति

आगरा, 12 अगस्त। स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव की भावना को जन-जन तक पहुंचाते हुए सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज के तत्वावधान में मंगलवार को "तिरंगा यात्रा" का आयोजन किया गया। यात्रा में एस.एन. मेडिकल कॉलेज के एम.बी.बी.एस. और नर्सिंग के छात्र-छात्राओं में राष्ट्रभक्ति का अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला।
यह तिरंगा यात्रा प्रातः सात बजे सूरसदन, संजय प्लेस से प्रारंभ हुई। सैकड़ों की संख्या में छात्र-छात्राएं अपने हाथों में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लेकर, ‘वंदे मातरम’ और ‘भारत माता की जय’ जैसे देशभक्तिपूर्ण नारों के साथ शहर के प्रमुख मार्गों से गुजरे। इस यात्रा ने शहरवासियों, विशेषकर युवाओं को 'हर घर तिरंगा' अभियान से जुड़ने के लिए प्रेरित किया और स्वतंत्रता के महत्व का एक जीवंत संदेश दिया।
इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. प्रशांत गुप्ता ने छात्रों के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा, "हमारे भावी चिकित्सक और स्वास्थ्यकर्मी अपनी पढ़ाई के साथ-साथ राष्ट्रीय पर्वों में भी उत्साह से भाग ले रहे हैं। यात्रा के माध्यम से छात्रों ने समाज में राष्ट्रप्रेम का एक सकारात्मक संदेश प्रसारित किया।"
_________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments