आगरा के शाहान ने जीता इंडियन रेसिंग लीग का दूसरा राउंड, टीम दिल्ली को दिलाई बढ़त
चेन्नई, 24 अगस्त। देश के उभरते कार रेसर ताजनगरी निवासी शाहान अली मोहसिन ने मद्रास इंटरनेशनल सर्किट, श्रीपेरंबदूर में 23–24 अगस्त को आयोजित इंडियन रेसिंग लीग (IRL) के दूसरे राउंड में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की और टीम स्पीड डीमन्स दिल्ली को चैम्पियनशिप में बढ़त दिला दी।
बॉलीवुड अभिनेता अर्जुन कपूर की टीम से रेस करते हुए शाहान ने पूरे वीकेंड बेहतरीन गति दिखाई। क्वालिफाइंग में उन्होंने पोल पोज़िशन (पहला स्थान) हासिल किया, जहाँ उनका लैप टाइम 1:35.381 मिनट रहा, जो दूसरे सबसे तेज़ ड्राइवर से लगभग आधा सेकंड तेज़ था। इस सीरीज़ में सभी ड्राइवर इटली निर्मित वुल्फ (Wolf) रेसिंग कारों से रेस कर रहे थे। रेस की शुरुआत में ही शाहान ने बढ़त बना ली और लगातार सबसे तेज़ लैप टाइम दर्ज करते हुए सात सेकंड का अंतर बना लिया। बीच में एक कार के खराब होने से सेफ्टी कार ट्रैक पर आई और रेस रीस्टार्ट करनी पड़ी, लेकिन शाहन ने रीस्टार्ट में भी शानदार प्रदर्शन किया और तुरंत बढ़त हासिल कर ली। अंत में उन्होंने 6.3 सेकंड की बढ़त के साथ रेस पूरी की।
इस रेस में दक्षिण अफ्रीका के अक़ील अलीभाई दूसरे स्थान पर रहे, जबकि शाहान के टीममेट मलेशिया के ऐलिस्टर योंग तीसरे स्थान पर रहे। इससे स्पीड डीमन्स दिल्ली टीम को बेहतरीन नतीजे मिले।
अपनी जीत पर प्रतिक्रिया देते हुए शाहान ने कहा, “यह मेरे लिए एक यादगार पल है, क्योंकि मेरी पहली IRL जीत भी 2022 में स्पीड डीमन्स दिल्ली के साथ ही आई थी। मैं खुश हूँ कि हमारी टीम पहले और तीसरे स्थान पर रही और हमें अच्छे चैम्पियनशिप पॉइंट्स मिले।”
राउंड 01 में शाहान को ब्रेक की समस्या के कारण रिटायर होना पड़ा था, लेकिन चूँकि स्पेयर पार्ट्स समय पर इटली से नहीं पहुँच पाए, उस राउंड को प्रैक्टिस राउंड घोषित कर दिया गया और कोई पॉइंट्स नहीं दिए गए। अब राउंड तीन कोयंबटूर में अक्टूबर में आयोजित होगा, जबकि राउंड 4 और 5 के स्थल जल्द घोषित किए जाएंगे।
सिर्फ 21 वर्ष की उम्र में शाहान भारत के सबसे सफल युवा कार रेसर्स में गिने जाते हैं। वे पाँच बार के इंडियन नेशनल चैम्पियन, एशियन कार्टिंग चैम्पियन रह चुके हैं और फॉर्मूला 4 इंडिया में भी कई रेस जीत चुके हैं। शाहान भारतीय मोटरस्पोर्ट्स में कई रिकॉर्ड अपने नाम रखते हैं, जिससे वे देश के सबसे कामयाब और प्रतिभाशाली युवा रेसर्स में शामिल हैं।
______________
Post a Comment
0 Comments