Agra news: खबरें आगरा की...
अगले माह आगरा आ सकते है योगी आदित्यनाथ
आगरा, 23 अगस्त। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अगले माह सितंबर के पहले सप्ताह में यहां आ सकते हैं। संभावना है कि वे भारत रक्षा मंच के राष्ट्रीय अधिवेशन में हो सकते हैं। यह अधिवेशन 5, 6 एवं 7 सितंबर को गुरुद्वारा गुरु के ताल प्रांगण में प्रस्तावित है। अधिवेशन की तैयारियों के क्रम में शनिवार को बाईपास रोड स्थित एक ढाबे से अधिवेशन के प्रचार रथ को नगर भ्रमण के लिए रवाना किया गया। राष्ट्रीय संयोजक सूर्यकांत केलकर एवं राष्ट्रीय मंत्री शशांक चोपड़ा ने हरी झंडी दिखाकर इस रथ को रवाना किया।
_______________________________________
वैदिक विद्वान अर्जुनदेव स्नातक को याद किया गया
आगरा, 23 अगस्त। अर्जुनदेव स्नातक के तृतीय स्मृतिदिवस पर आर्यजनों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई। सभी वक्ताओं ने उनके महान व्यक्तित्व का वर्णन किया।
इस अवसर पर उनके सहकर्मी उमेश चंद्र आर्य ने कई संस्मरण सुनाए। कार्यक्रम के संयोजक रमाकांत सारस्वत ने समाज में पुरोहित के महत्व को रेखांकित करते हुए उन्हें अपना समय देने और आर्य समाज के कार्य को गति देने के लिए समाज के बीच में कार्य करने का आह्वान किया।
पुरोहित सभा के अध्यक्ष अशोक शास्त्री ने भी संस्मरण सुनाए। कार्यक्रम में वीरेंद कनवर, डा वीरेंद्र खंडेलवाल, अरविंद मेहता, डॉ राजीव लोचन भारद्वाज, अनुज आर्य, राकेश तिवारी, प्रेमसिंह राजावत, विश्वेंद्र शास्त्री, प्रेमपाल शास्त्री, भूपेंद्र शास्त्री, सोमप्रकाश शास्त्री, प्रमोद, मीना आर्य, प्रेमा कनवर उपस्थित रहे।
_______________________________________
विषयानंद से निकाल कर ब्रह्मानंद में ले जाती है भागवत कथा
आगरा, 23 अगस्त। यह मन जो संसार की ओर भाग जाता है, उसे गोविंद की शरण में भागवत कथा ले आती है। विषयानंद से निकालकर ब्रह्मानंद का अनुभव कराती है। विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा बल्केश्वर पार्क में चल रही भागवत कथा के दूसरे दिन शनिवार को यह उद्गार कथा वाचक चिन्मयानंद बापू ने व्यक्त किए।
उन्होंने कहा कि हम हैं भगवान के पर हमने मान लिया है कि हम संसार के हैं, जबकि राजा परीक्षित को यह भान हो गया कि मैं भगवान का हूँ। उन्होंने समझाया कि हमें चिंता नहीं प्रभु का चिंतन करना चाहिए। उदासी छोड़कर प्रभु की तरह मुस्कुराना चाहिए। हमें ब्रज की गोपियों की तरह प्रभु की भक्ति करनी चाहिए।
इस दौरान मेरी लगी श्याम संग प्रीत, यह दुनिया क्या जाने भजन पर सब सुध बुध भूल गए।
_______________________________________
बल्केश्वर नाथ द्वार और महाराजा अग्रसेन द्वार बनेंगे
आगरा, 23 अगस्त। भाजपा विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल ने दावा किया है कि बल्केश्वर में बल्केश्वर नाथ द्वार व महाराजा अग्रसेन मार्ग, कमला नगर में महाराजा अग्रसेन द्वार का निर्माण होगा। प्रदेश सरकार ने इसकी मंजूरी दे दी है।
विधायक खंडेलवाल ने एक वक्तव्य कहा कि 1.47 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले यह सिंहद्वार पत्थर की नक्काशी वाले होंगे।
_______________________________________
Post a Comment
0 Comments