आगरा में तिरंगा यात्राओं की धूम, विभाजन की विभीषिका पर गोष्ठी भी
आगरा, 14 अगस्त। हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत गुरुवार को भी शहर में तिरंगा यात्राएं निकाली गईं। भारतीय जनता पार्टी और सामाजिक संगठनों के नेतृत्व में तिरंगा यात्राओं का भव्य आयोजन हुआ।
भाजपा आगरा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता के नेतृत्व में विभाजन विभीषिका दिवस पर दीवानी स्थित भारत माता की मूर्ति से शहीद स्मारक तक मौन जलूस निकाला गया। शुभारंभ भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष राजबहादुर भारद्वाज और राजकुमार गुप्ता ने भारत माता की मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया।
शहीद स्मारक पर चंद्रशेखर आजाद और भगत सिंह की मूर्तियों पर माल्यार्पण के बाद विभाजन विभीषिका पर आधारित प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया, जिसमें बंटवारे की हृदय विदारक घटनाओं का चित्रण किया गया।
विजय शिवहरे के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा
आगरा-फिरोजाबाद क्षेत्र के एम.एल.सी. एवं भाजपा के प्रदेश मंत्री विजय शिवहरे के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा का शुभारंभ शाम पांच बजे होटल मोती पैलेस से हुआ, जो सदर भट्टी चौराहा होते हुए दाऊजी मंदिर तक संपन्न हुई। बड़ी संख्या में नागरिक, सामाजिक कार्यकर्ता एवं विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि तिरंगा लेकर शामिल हुए। महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, नीतेश शिवहरे, पार्षद डॉ अमित पटेल, पार्षद गजेंद्र पिप्पल, पार्षद राम धाकड़, मंडल अध्यक्ष ओम शर्मा, उमंग शिवहरे, नागेश पंडित उपस्थित रहे।
भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा ने निकाली तिरंगा यात्रा
अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर अध्यक्ष हाजी अल्ताफ हुसैन के नेतृत्व में तिरंगा यात्रा का शुभारंभ क्षेत्रीय महामंत्री बंटी ग्रोवर ने हरी झंडी दिखाकर किया।
रैली में पुष्प वर्षा के बीच मुस्लिम समुदाय के पुरुषों और महिलाओं ने भारी संख्या में भाग लिया। गुरुदयाल सिंह बेदी बॉबी, जितेंद्र कुमार जैन, अजय कुमार जैन, अनंत कुमार जैन, रियासत अली खान, हाजी मोहम्मद अकील, हाजी आफताब हुसैन, बब्बू भाई, फारूक हशनी, उजमा खान, अब्दुल सत्तार, सानू अब्बास, सदाकत खान, इरफान कुरैशी, मुन्ना भाई, शादाब कलाम भाई, परवेज, कामिल, मोहम्मद राजू, मोहम्मद चांद, हाजी जमील, उम्मेद खान, राजू भाई, मोहम्मद वसीम, सलमान शेख, आरिफ सिद्दीकी, हसनैन अहमद एडवोकेट, उनेश राइन, अमन राइन आदि शामिल रहे।
आगरा कॉलेज से निकाली गई रैली
आगरा कॉलेज, आगरा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित रैली का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सी. के. गौतम ने हरी झंडी दिखाकर किया। राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम संयोजक एवं अधिकारी डॉ. आनंद प्रताप सिंह के नेतृत्व में यह रैली महाविद्यालय के प्रशासनिक भवन से प्रारंभ होकर एम. जी. रोड तक जोश और उत्साह के साथ निकाली गई। रैली में प्रो. अमित अग्रवाल, डॉ. सुरेंद्र पाल सिंह, डॉ. नीतीश शर्मा, डॉ. रवि शंकर सिंह, डॉ. सत्यदेव शर्मा, डॉ. अविनाश जैन, डॉ. केशव सिंह, डॉ. शैलेंद्र सिंह, डॉ. ललिता सहित अनेक संकाय सदस्य एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। स्वयंसेवक मोहम्मद कादिर, मुस्तकीम, आदित्य, अंजली एवं नीलम ने भी सहयोग प्रदान किया।
‘विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस’ पर ऑनलाइन संगोष्ठी
आगरा, 14 अगस्त। आर.बी.एस. कॉलेज मुख्य परिसर आगरा की समस्त राष्ट्रीय सेवा योजना इकाइयों द्वारा आज ‘विभाजन की विभीषिका स्मृति दिवस’ पर ऑनलाइन संगोष्ठी आयोजित की गई। मुख्य अतिथि कॉलेज के प्राचार्य प्रो. विजय श्रीवास्तव ने 14 अगस्त 1947 के विभाजन के दौरान हुए भीषण पलायन, जनहानि और सामाजिक-आर्थिक नुकसान का स्मरण किया। उस समय अनेक परिवारों को मिनटों में सब कुछ छोड़कर शरणार्थी बनना पड़ा, लेकिन मेहनत और संघर्ष से उन्होंने भारत में फिर अपनी पहचान बनाई।
कार्यक्रम की संयोजक डॉ भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की समन्वयक डॉ. पूनम तिवारी रहीं। स्वागत उद्बोधन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ. तरुण कांत पाठक ने, मुख्य अतिथि का परिचय डॉ. धनंजय सिंह ने और आभार प्रदर्शन डॉ. जे.पी. श्रीवास्तव ने किया। आयोजन में डॉ. आलोक कुमार सिंह, डॉ. अमरीश कुमार, डॉ. धनंजय सिंह, डॉ. रुचि श्रीवास्तव और डॉ. दिनेश कुमार की सक्रिय भूमिका रही।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments