विजय शिवहरे ने विधान परिषद में रखी आगरा में बैराज, रिवर फ्रंट, यमुना सफाई, ज्वैलरी हब, इंटरनेशनल स्टेडियम की मांग
आगरा, 14 अगस्त। प्रदेश विधान परिषद के सत्र में आगरा-फिरोजाबाद क्षेत्र से एमएलसी विजय शिवहरे ने जिले के विकास के लिए कई प्रस्ताव सदन के पटल पर रखे।
शिवहरे ने सदन में यमुना नदी पर बैराज एवं रिवर फ्रंट विकास का मुद्दा उठाते हुए कहा कि यमुना नदी पर आधुनिक बैराज का निर्माण एवं रिवर फ्रंट का विकास किया जाए, जिससे पर्यटन, जल संरक्षण एवं सौंदर्यीकरण को बढ़ावा मिले जिससे ज्यादा से ज्यादा टूरिस्ट रुके। उन्होंने मांग की कि यमुना नदी की स्वच्छता एवं प्रदूषण नियंत्रण हेतु ठोस कार्ययोजना लागू की जाए, जिससे आगरा की ऐतिहासिक और सांस्कृतिक पहचान संरक्षित रहे।
शिवहरे ने सिल्वर एवं इमिटेशन ज्वेलरी हब की मांग करते हुए कहा कि आगरा को देश की सबसे बड़ी सिल्वर एवं इन्विटेशन ज्वेलरी मंडी के रूप में सशक्त बनाने के लिए कॉमन फैसिलिटी सेंटर एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर की टेस्टिंग लैब स्थापित की जाए, जिससे कारीगरों और उद्यमियों को अत्याधुनिक तकनीक एवं बाजार की सुविधा मिल सके।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि आगरा में अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल स्टेडियम स्थापित किया जाए, जिससे खेल प्रतिभाओं को विश्व स्तर की सुविधाएं और प्रतियोगिताओं का अवसर प्राप्त हो। इन परियोजनाओं के क्रियान्वयन से आगरा केवल पर्यटन के क्षेत्र में ही नहीं, बल्कि उद्योग, व्यापार और खेल के क्षेत्र में भी नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा।
विजय शिवहरे ने सदन में कहा कि “विकसित भारत – विकसित उत्तर प्रदेश 2047” का लक्ष्य तभी पूरा होगा, जब प्रत्येक शहर की विशेषताओं को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई जाएं और आगरा जैसे ऐतिहासिक एवं औद्योगिक शहर को विश्व पटल पर नई पहचान दी जाए।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments