विवाहित महिला को लेकर होटल में पहुंचे मुस्लिम युवक को हिंदुवादियों ने पीटा!

आगरा, 08 अगस्त। थाना शमसाबाद क्षेत्र में विवाहित महिला के साथ होटल में पहुंचे मुस्लिम युवक की हिंदूवादी नेताओं पुलिस के सामने जमकर पिटाई कर दी। यह मामला दो दिन पहले का बताया जा रहा है। होटल के मैनेजर ने अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। 
खबरों के अनुसार, शमसाबाद स्थित डीपी होटल में छह  अगस्त को एक युवक एक महिला के साथ आया और उसने होटल में कमरा लिया। दोनों कमरा नंबर 106 में चले गए। कुछ देर बाद होटल में करीब 8-10 युवक आए। सभी अपने आप को बजरंग दल का कार्यकर्ता बता रहे थे। उन्होंने होटल के रिसेप्शन पर बैठे युवक से कहा कि रजिस्टर चेक कराओ।
होटल के रजिस्टर में सलमान नाम के युवक की एंट्री देखने के बाद वे सभी कमरा नंबर 106 में पहुंच गए। इस कमरे में मुस्लिम युवक और युवती ठहरे हुए थे। होटल में पहुंचे युवकों ने कमरे का दरवाजा खटखटाया। कुछ देर में कमरा खुला और उसमें से एक युवक और घूंघट किए एक महिला निकली। युवक जैसे ही कमरे के गेट पर आया, उस पर हिंदूवादियों ने हमला बोल दिया। वे उसके बाल पकड़कर खींचते हुए नीचे ले आए। सोफे पर बैठा कर उसकी पिटाई लगाई। इस बीच होटल प्रबंधन ने बवाल की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस के पहुंचने पर भी हिंदूवादी युवक को पीटते रहे। बाद में पुलिस सलमान को अपने साथ थाने ले आई। 
होटल के मैनेजर पवन ने मीडिया को बताया कि युवकों ने होटल में ठहरे सलमान नाम के युवक को जमकर पीटा। जूतों से उसकी मार लगाई। महिला और युवक हाथ जोड़कर गिड़गिड़ाते रहे। हमलावरों ने महिला के साथ भी अभद्रता की। महिला मौका पाकर भाग निकली। 
होटल मैनेजर पवन ने अज्ञात लोगों के खिलाफ होटल में घुसकर तोड़फोड़ करने और कस्टमर के साथ मारपीट करने की शिकायत दर्ज कराई।
________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments