मुख्यमंत्री कल मंगलवार को मंडलायुक्त कार्यालय में समीक्षा बैठक करेंगे, सर्किट हाउस में प्रस्तावित सभा स्थगित || भारी बारिश के अलर्ट से बदला शेड्यूल
आगरा, 04 अगस्त। मौसम विभाग की भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंगलवार को यहां सर्किट हाउस प्रस्तावित सभा स्थगित हो जाने की सूचना है। सर्किट हाउस के पार्क में लगाए जा रहे वाटर प्रूफ टेंट का काम रोक दिया गया है। मुख्यमंत्री को सर्किट हाउस की जनसभा में आगरा विकास प्राधिकरण की अटलपुरम टाउनशिप की लॉन्चिंग करनी थी। खबरों में कहा गया है कि संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री अब शहर में आने के बाद मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचेंगे और विभिन्न विकास योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इसी कार्यालय में ही वे मंत्रियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक भी करेंगे।
खबरों के अनुसार, मुख्यमंत्री के निजी सचिव राम सूरत सविता की तरफ से मुख्यमंत्री का नया कार्यक्रम शेड्यूल जारी हुआ है, इसमें सर्किट हाउस में होने वाली सभा नहीं है। इस सभा में मुख्यमंत्री को विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी देने थे। यहीं पर अटलपुरम टाउनशिप की लॉन्चिंग के साथ ही 1753 करोड़ रुपये की विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास भी होना था। नये शेड्यूल में इनका जिक्र नहीं है।
संशोधित कार्यक्रम के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच अगस्त को दोपहर 12.40 बजे यहां खेरिया हवाई अड्डे पर आएंगे। वे 12.55 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। दोपहर 1.25 बजे तक का समय आरक्षित रखा गया है। इसके बाद वे दोपहर 1.30 बजे मंडलायुक्त कार्यालय पहुंचेंगे। यहां पर आगरा मंडल के मंत्री, सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य के साथ बैठक करेंगे। दोपहर 2.45 बजे मंडलायुक्त कार्यालय से खेरिया हवाई अड्डे के लिए रवाना होंगे और दोपहर तीन बजे अपने राजकीय विमान से लखनऊ के लिए उड़ान भरेंगे।
गौरतलब है कि मौसम विभाग ने मंगलवार को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। भारी बारिश की स्थिति में सर्किट हाउस के सभा वाले उद्यान में काफी जलभराव हो जाता है।
___________________________________
Post a Comment
0 Comments