फ़ौवारे के चार मेडिकल स्टोरों पर ड्रग विभाग के छापे
आगरा, 22 अगस्त। कोतवाली क्षेत्र के फ़ौवारा स्थित दवा बाजार में शुक्रवार की शाम लखनऊ से आई ड्रग विभाग की विशेष टीमों ने पुलिस के साथ चार दुकानों पर छापा मारा। अचानक हुई कार्रवाई से दवा बाजार में खलबली मच गई।
खबरों के अनुसार, हेमा मेडिकल, बंसल मेडिकल, जीएलएस और नोर मेडिकोज पर छापेमारी की गई। ड्रग विभाग के अधिकारियों के साथ-साथ लखनऊ की एनफोर्समेंट टीमों के साथ एसओजी और एसटीएफ की यूनिट भी मौजूद रहीं। अधिकारी अभी जांच में जुटे हैं और आधिकारिक बयान देने से बच रहे हैं। जांच पूरी होने के बाद विभाग की ओर से स्थिति स्पष्ट की जाएगी।
दवा बाजार में हुई इस कार्रवाई से व्यापारियों में दहशत फैल गई। कई दुकानदार शटर गिराकर मौके से खिसक लिए।
___________________________
Post a Comment
0 Comments