ईपीसीएच ने यूएस टैरिफ संकट से निपटने के लिए किया अनुष्ठान
नई दिल्ली, 08 अगस्त। हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद (ईपीसीएच) ने ने यूएस टैरिफ संकट से निपटने के लिए पूजा अनुष्ठान के माध्यम से ईश्वरीय आशीर्वाद कामना की। यह अनुष्ठान शुक्रवार को नई दिल्ली स्थित ईपीसीएच मुख्यालय में किया गया।
अनुष्ठान में परिषद के वरिष्ठ अधिकारियों, कर्मचारियों और हस्तशिल्प समुदाय के सदस्यों ने भाग लिया। इस दौरान प्रार्थना सभा ने इस अशांत काल में लाखों हस्तशिल्प निर्यातकों और कारीगरों के हितों की रक्षा के लिए ईपीसीएच की अटूट प्रतिबद्धता को दर्शाया गया।
ईपीसीएच के अध्यक्ष डॉ. नीरज खन्ना ने कहा कि, "अमेरिका द्वारा लगाया गया 50% टैरिफ भारत के हस्तशिल्प निर्यातकों के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ है। अमेरिका हमारा सबसे बड़ा बाजार है, जिसका 1.57 बिलियन अमेरिकी डॉलर का निर्यात और हमारे कुल वैश्विक निर्यात का लगभग 40% हिस्सा है, और यह तीव्र वृद्धि हमारे एमएसएमई पर भारी दबाव डालती है। उन्होंने कहा, "भारतीय हस्तशिल्प क्षेत्र ने इससे पहले भी कई संकटों का सामना किया है और हमें विश्वास है कि ईश्वर की कृपा से हम इस बार भी और अधिक मजबूती से उभरेंगे।"
______________________
Post a Comment
0 Comments