Agra news: खबरें आगरा की...

मंडलीय हैंडबॉल में आगरा सभी वर्गों में विजेता 
आगरा, 08 अगस्त 69वीं माध्यमिक विद्यालय मंडलीय हैंडबॉल प्रतियोगिता में मेजबान आगरा सभी वर्गों में विजेता रहा। प्रतियोगिता का आयोजन एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में किया गया, जिसमें आगरा मथुरा फिरोजाबाद और मैनपुरी की टीमें सम्मिलित हुई ।
19 वर्ष में पहले सेमीफाइनल में मथुरा ने फिरोजाबाद को हराया जबकि आगरा ने मैनपुरी को हराकर फाइनल में प्रवेश किया फाइनल में आगरा ने मथुरा को 5=1 से हरा कर विजेता बने।  19 वर्ष बालिका में भी आगरा ने मथुरा को हराकर 6=2 से हराकर फाइनल पर कब्जा किया 17 वर्ष बालक में आगरा ने मैनपुरी को और मतूरा ने फिरोजाबाद को हराकर फाइनल में प्रवेश किया फाइनल में आगरा ने मथुरा को 5= दो से हराकर खिताब  पर कब्जा किया।  17 वर्ष बालिका में भी आगरा की बालिकाओं ने फाइनल में मथुरा को 7=3हराकर विजेता होने का गौरव हासिल किया
14 वर्ष बालक में और बालिकाओं में भी आगरा की टीम विजेता बनी।
मंडलीय टीम का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए भी किया गया। प्रतियोगिता के समापन अवसर के मुख्य अतिथि संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा मंडल डॉ मुकेश चंद्र अग्रवाल ने खिलाड़ियों को ट्रॉफी और प्रमाण पत्र वितरित किए। मंडलीय पर्यवेक्षक डॉक्टर एस के सिंह और डॉक्टर वर्षा जैन पूर्व जनपदीयक्रीड़ा सचिव सोमदेव सारस्वत पूर्व जनपद सचिव डॉ अनिल वशिष्ठ ,जनपदीय कीड़ा समिति के कोषाध्यक्ष डॉक्टर अतुल जैन ,विशिष्ट पर्यवेक्षक वीरेंद्र वर्मा , मंडलीय कीड़ा सचिव अनिल कुमार, जनपदिय क्रीड़ा सचिव डॉ रीनेश मित्तल संजय नेहरू  के पी सिंह ,सेंट जोसेफ गर्ल्स इंटर कॉलेज की प्रिंसिपल जॉसवींन थॉमस श्रीमती हिमांशु शर्मा, पंकज कश्यप ,सौरभ सिंह , रजनेश शर्मा ,शहतोष गौतम, सौरव शर्मा, रवि प्रकाश राहुल चौधरी रामप्रकाश यादव, मोहम्मद अहमद, दिलीप शर्मा आदि उपस्थित थे।
_________________________________________
पुलिस आयुक्त का किया सम्मान
आगरा, 08 अगस्त। रात में खुले में शराब को बंद कराने एवं धर्मांतरण पर सख्त कार्रवाई करने जैसे जनहित कार्यों को लेकर शुक्रवार को भाजपा नेता उपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने पुलिस आयुक्त दीपक कुमार को शाल ओढ़ाकर एवं भगवान बुद्ध की प्रतिमा देकर सम्मानित किया। प्रतिनिधिमंडल में नेत्रपाल सिंह, राजा बाबू, अमीर सिंह, रविंद्र कुमार शामिल थे।
_________________________________________
स्वतन्त्रता सेनानी हाजी सिराजुददीन कुरैशी की 31वीं पुण्यतिथि मनाई गई
आगरा, 08 अगस्त। शोएब मोहम्मदिया इंटर कॉलेज में शुक्रवार को स्वतन्त्रता सेनानी हाजी सिराजुददीन कुरैशी की 31वीं पुण्यतिथि मनाई गई। सबसे पहले मस्जिद में कुरान खानी कराई गई, जिसमे मुफ्ती इमरान और मौलाना हाफिज मालिक ने दुआ कराई। उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि सिराजुददीन कुरैशी एक महान व्यक्तित्व के मालिक थे और बालिकाओं की शिक्षा के पक्षधर थे।
पुत्र हाजी जमील उददीन कुरैशी ने कहा कि हम उनके बताये रास्ते पर चल रहे हैं। हमें लड़कों की तरह लडकियों को भी शिक्षा देनी चाहिए ताकि वे भी आत्मनिर्भर बन सकें। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य हसनू खॉन समस्त स्टॉफ ने खिराजे अकीदत पेश की। विद्यालय में खेलकूद व वृक्षारोपण कराया गया। कार्यक्रम के अन्त में सभी छात्र-छात्राओं को भोजन कराया गया।
_________________________________________
इंडियन डेंटल एसोसिएशन करेगी ऐडाकॉन 2025 का आयोजन
आगरा, 08 अगस्त। इंडियन डेंटल एसोसिएशन की जिला शाखा के अध्यक्ष डॉ यूनुस खान व सचिव डॉ एन एस लोधी ने शुक्रवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि शाखा द्वारा ऐडाकॉन 2025 का आयोजन 6 एवं 7 सितम्बर को होटल डबल ट्री हिल्टन फतेहाबाद रोड किया जाएगा।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में आयोजन के पोस्टर का विमोचन भी किया गया। आईडीए के संरक्षक डॉ आर के आहूजा, डॉ किरण जयदेव, डॉ खुश हाल सिंह, डॉ हरलीन मेहता, डॉ संजय गौतम, डॉ कुशल सिंह, डॉ योगेश शर्मा, डॉ विवेक शाह, डॉ शिखा शाह. डॉ राशि गुप्ता, डॉ जमीर बेग, डॉ प्रशांत गुप्ता, डॉ मोहित गुप्ता, डॉ सुनील बघेल, डॉ गुलशन सिंह, डॉ मोनिका अरोडा, डॉ मनीष शर्मा, डॉ हरेंद्र पाल सिंह, डॉ मीरा तोमर मौजूद रहे।
________________________________________


ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments