बस की टक्कर से घायल सिपाही की मौत, राजकीय सम्मान से अंतिम विदाई

आगरा, 15 अगस्त। अनियंत्रित बस की चपेट में आकर विगत तीन अगस्त को घायल हुए पुलिस के जवान रोहित यादव की गुरुवार को मृत्यु हो गई।
आज शुक्रवार को पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों एवं पुलिसकर्मियों ने पुलिस लाइन्स में रोहित यादव के पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर किए और दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आरक्षी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी। उन्हें राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।
पुलिस कमिश्नरेट के "एक्स" हैंडल पर दी गई जानकारी के अनुसार थाना शाहगंज में तैनात रोहित यादव विगत तीन अगस्त को एक सड़क दुर्घटना में क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवा रहे थे तभी एक अनियंत्रित बस ने उन्हें टक्कर मार दी थी। दुर्घटना में रोहित यादव गंभीर रूप से घायल हो गए थे। तभी से उनका अस्पताल में उपचार चल रहा था। चिकित्सकों के अथक प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका और गुरुवार को रोहित ने दमतोड़ दिया।
____________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments