79वें स्वतंत्रता दिवस समारोह पर आगरा में जगह-जगह ध्वजारोहण

आगरा, 15 अगस्त। देश के 79वें स्वाधीनता दिवस समारोह पर शहर में जगह जगह ध्वजारोहण समारोह का आयोजन किया गया। शहीदों, स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों और वीर नारियों का सम्मान किया गया।
शहीद स्मारक पर बेबीरानी मौर्य ने किया ध्वजारोहण
शहीद स्मारक, संजय प्लेस में मुख्य अतिथि प्रदेश की कैबिनेट मंत्री बेबीरानी मौर्य ने ध्वजारोहण किया। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ मंजू भदौरिया और विधायक डा धर्मपाल सिंह भी मौजूद रहे। स्कूली बच्चों द्वारा मनोहारी नृत्य किये गये प्रस्तुत, देश के वीर सपूतों के परिवारीजनों को अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया गया।
जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी, सीडीओ प्रतिभा सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया।
हर घर तिरंगा के अन्तर्गत तिरंगा झण्डा तैयार करने वाले स्वयं सहायता समूह की महिला सदस्यों तथा काकोरी ट्रेन एक्शन समारोह के अन्तर्गत विभिन्न स्कूलों में कराई गई निबंध, चित्रकला, भाषण सुलेख आदि प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतियोगियों को प्रमाण पत्र व मोमेन्टो देकर सम्मानित किया गया।
मंडलायुक्त ने कमिश्नरी कार्यालय पर ध्वजारोहण किया
मंडलायुक्त शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कमिश्नरी कार्यालय पर आयोजित समारोह में ध्वजारोहण किया। इस दौरान उन्होंने मेधावी बच्चों को पुरस्कृत भी किया। 
_________________________________
कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने तिरंगा फहराया
जिला कलक्ट्रेट पर आयोजित समारोह में जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी ने तिरंगा फहराया और स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने आह्वान किया कि बड़ी कुर्बानियों, त्याग और संघर्षों से आजादी मिली। लोकतांत्रिक व सांस्कृतिक मूल्यों के प्रति जागरूक रहें, उन्होंने कहा कि इस अवसर पर कलेक्ट्रेट का प्रत्येक अधिकारी/कर्मचारी संकल्प लें कि कोई फरियादी कलेक्ट्रेट से निराश न लौटे। कर्तव्यबोध याद रहना चाहिए, यही सच्ची राष्ट्र सेवा होगी।
_________________________________
महिलाओं का सम्मान किया गया
नगर निगम ध्वजारोहण के बाद महिलाओं का सम्मान किया गया। सम्मानित होने वाली महिलाओं में नीलम वर्मा शामिल थीं। उन्हें उत्कृष्ट सामाजिक कार्यों के लिए  पुरस्कार दिया गया।
_________________________________
सिकंदरा फैक्ट्री ओनर्स एसोसिएशन ने फहराया तिरंगा
सिकंदरा फैक्ट्री ओनर्स एसोसिएशन ने साइट सी स्थित अपने उद्यान में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया। अध्यक्ष मुकेश अग्रवाल ने साथियों के साथ ध्वजारोहण किया। इस दौरान राजेश मगन, भूपेंद्र सिंह सोबती, आदेश गुप्ता, सुभाष चंद्र जैन, सिद्धार्थ अग्रवाल समेत अनेक सदस्य और अतिथि गण मौजूद रहे।
नेशनल चैंबर में ध्वजारोहण
नेशनल चैंबर ऑफ यूपी की जिला शाखा की जीवनी मंडी स्थित कार्यालय के बाहर  फुटवियर एवं चमड़ा उद्योग विकास परिषद के चेयरमैन पूरन डावर ने ध्वजारोहण किया। चैम्बर अध्यक्ष संजय गोयल के नेतृत्व में सदस्यों ने इस राष्ट्रीय पर्व में बढ़ चढ़कर भाग लिया।
_________________________________
सरोजिनी नायडू मेडिकल कॉलेज में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह और सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
पुलिस उपायुक्त द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय पर ध्वजारोहण कर सलामी दी गई, राष्ट्रगान गाया गया।
आजादी महोत्सव पर जिला मुख्यालय पर डीसीपी सिटी सोनम कुमार ने मिष्ठान वितरण किया।
यू.पी.एस. नैनाना जाट कम्पोजिट विद्यालय बरौली अहीर में नौनिहालों ने स्वतंत्रता दिवस मनाया।
जिला विकास कार्यालय पर मुख्य विकास अधिकारी प्रतिभा सिंह ने ध्वजारोहण किया।
भारतीय जनता पार्टी बृज क्षेत्र के पूर्व सह मीडिया प्रभारी पार्षद डब्बू पंडित ने प्रकाश नगर स्थित एसएच जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्य विनीता शर्मा, मनोरमा कुशवाहा, रेखा मिश्रा, प्रेरणा शर्मा, निशु कुमारी, शिवानी मौजूद रहीं।
होटल क्लार्क्स शिराज में मना स्वतंत्रता दिवस
मॉल रोड के निकट स्थित होटल क्लार्क्स शिराज में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया। होटल के अधिकारियों और कर्मचारियों ने एक साथ मिलकर ध्वजारोहण किया और तिरंगे के रंग वाले गुब्बारे आकाश में छोड़े। सभी के बीच मिष्ठान्न वितरण किया गया। समारोह में होटल में मौजूद पर्यटकों ने भी उत्साह से भाग लिया 
_________________________________



ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments