पूर्व प्रधान खरीदता था चोरी का माल, गहने! चोरी के अभियुक्त समेत गिरफ्तार
आगरा, 01 अगस्त। थाना फतेहपुरसीकरी पुलिस ने चोरी का माल खरीदने वाले एक पूर्व प्रधान को पकड़ा है। उसकी गिरफ्तारी क्षेत्र में चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोर के गिरफ्त में आने के बाद की गई। अभियुक्त ने चोरी की कई वारदातों को कबूला और उसके पास से चोरी का माल भी बरामद हुआ।
खबरों के मुताबिक, डीसीपी अतुल शर्मा ने बताया कि फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के औलेंडा गांव में विगत एक जुलाई को राजकुमार के घर पर गहने व अन्य सामान चोरी हुआ था। चोरी के खुलासे के लिए लगी पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर जाजऊ-फतेहपुर सीकरी रोड से डूंगर नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया। डूंगर ने बताया कि वो चोरी का माल लड़ामदा निवासी पूर्व प्रधान नरेश को बेचता है। पुलिस ने पूर्व प्रधान को भी गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर एक जोड़ी झुमकी, छह अंगूठी, एक जोड़ी झाले (सभी पीली धातु), 03 कंधनी, 7 जोड़ी पायल, 2 सिक्के, 4 जोड़ी बिछिया, एक कमरबंध, अवैध तमंचा, 02 कारतूस बरामद किए।
डूंगर ने पुलिस को बताया कि बरामद माल पिछले तीन चार महीने में राजस्थान सीमा के आस पास रूपवास तथा औलेण्डा के पड़ोसी गांवों से चुराया। पूर्व प्रधान नरेश यह जानता है कि वह चोरी करता है तथा चोरी का माल बेचता है। आरोपी पूर्व प्रधान ने बताया कि वह डूंगर को करीब 15 सालों से जानता है। डूंगर चोरी का काम करता है तथा चोरी का माल बहुत सस्ते दामों में उसे दे देता था, जिससे उसे खासा मुनाफा हो जाता था।
____________________________
Post a Comment
0 Comments