Agra news: खबरें आगरा की.....
आगरा में शुरू हुई नेशनल रिमफायर एंड एयर राइफल बेंचरेस्ट शूटिंग चैंपियनशिप
आगरा, 01 अगस्त। राष्ट्रीय स्तर की रिमफायर एंड एयर राइफल बेंचरेस्ट शूटिंग चैंपियनशिप की शुक्रवार को यहां शुरुआत हो गई।
रिमफायर एंड एयर राइफल्स बेंचरेस्ट शूटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया (आरएबीएसएआई) द्वारा आयोजित चैंपियनशिप का शुभारंभ 2 यूपी बटालियन एनसीसी, ताज रोड पर हुआ। मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर एनएस चारग ने प्रतियोगिता का उद्घाटन किया।
तीन दिवसीय प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश, गुजरात, महाराष्ट्र, राजस्थान, कर्नाटक, पंजाब, उत्तराखंड, दिल्ली और तमिलनाडु से आए 130 प्रतिभागी भाग ले रहे हैं, जिनमें से 35 एनसीसी कैडेट्स विशेष रूप से आगरा के हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन प्रतिभागियों ने पहला राउंड शूट किया, जिसमें उन्हें निर्धारित बेंचरेस्ट लक्ष्य पर सटीकता से निशाना लगाना था। शनिवार को दूसरा राउंड आयोजित किया जाएगा, जिसमें 250 और 500 पॉइंट्स के राउंड्स होंगे। शनिवार को जूनियर और रविवार सीनियर वर्ग का पुरस्कार वितरण होगा।
इस अवसर पर कर्नल पीके मिश्रा, लेफ्टिनेंट कर्नल मेघना रॉबर्ट, आयुष गर्ग, राजकुमार गर्ग, सिद्धार्थ सिंह, मधुकर यादव, अंकुर मिस्त्री और राहुल गर्ग आदि उपस्थित रहे।
_________________________________________
आगरा में होगी टेनिस बॉल क्रिकेट लीग, तिथि अभी तय नहीं
आगरा, 01 अगस्त। शहर में इस माह के अंत में या अगले माह "प्राशा प्रीमियर लीग" (पीपीएल 2025) का आयोजन किया जाएगा। कमला नगर स्थित एक होटल में शुक्रवार को लीग का पोस्टर विमोचन किया गया।
आयोजक प्राप्ति माहेश्वरी ने बताया कि इस टेनिस बॉल टूर्नामेंट में युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा। अगस्त माह के अंत इसकी तिथियां तय कर ली जाएंगी। इस टी 20 प्रतियोगिता में बीस से अधिक टीमें भाग लेंगी। सभी मैच लीग आधार पर खेले जाएंगे। प्रविष्टि निःशुल्क रहेगी।
पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर, कोच व सलेक्टर रोहित झालानी ने युवाओं को इस मौके का भरपूर लाभ उठाने का संदेश दिया। आयोजक राज गुप्ता ने बताया कि आयोजन समिति में रामाकांत सागर, ऋतु गर्ग, चेतन अग्रवाल, सचिन पचौरी, वीकेश, करन और यांशु शामी शामिल हैं। गौरव तिवारी ने कहा कि ओटीटी चैनल पर भी यह मैच लाइव प्रसारित किए जाएंगे। डॉ. प्रियंका भारद्वाज एवं अमित खत्री ने बताया कि लीग में इंटरनेशनल क्रिकेट खेल चुके कई दिग्गज खिलाड़ी भी भाग लेंगे, जिससे इसका स्तर और रोमांच कई गुना बढ़ जाएगा।
_________________________________________
भाजपा महानगर अध्यक्ष और विधायक ने किया पौधारोपण
आगरा, 01 अगस्त। महानगर भाजपा द्वारा एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत शुक्रवार को राजा एस पी सिंह डिग्री कॉलेज पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। मुख्य अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता, विशिष्ट अतिथि विधायक डॉ जी एस धर्मेश रहे।
कॉलेज के निदेशक मुनेंद्र जादौन ने सभी अतिथियों को दुपट्टा पहनाकर अभिवादन किया। कॉलेज के प्राइमरी सेक्शन के पार्क में बेल पत्र, अमरूद, जामुन आदि के पौधे भाजपा आगरा महानगर अध्यक्ष राजकुमार गुप्ता एवं विधायक डॉ जी एस धर्मेश के नेतृत्व में लगाए गए।
कार्यक्रम में महेश शर्मा, चंद्र पाल सिंह जादोन, कुंवर दिनेश प्रताप सिंह,संजय अरोरा ,नवीन गौतम,मनमोहन कुशवाह, रोहित कत्याल, प्रमोद कुमार वाल्मीकि, बॉबी लाले, आर एस सेंगर, रामपाल सिंह, आर पी शर्मा, नीरज गौतम, स्वीटी कालरा उपस्थित रहे।
_________________________________________
साहित्यकार गोपाल बघेल "मधु" का अभिनन्दन
आगरा, 01 अगस्त भारतीय बैंकर्स क्लब के तत्वावधान में काव्य समारोह का आयोजन ग्रीन हाउस में किया गया। कार्यक्रम में कनाडा से आए साहित्यकार गोपाल बघेल "मधु" का अभिनन्दन किया गया। सरस्वती वंदना कुमारी पूजा तोमर ने प्रस्तुत की। स्वागत चंद्रशेखर शर्मा ने किया।
मधु जी ने अनेक रचनाएं सुनाई। हरीश भदौरिया, विनय बंसल, आचार्य उमा शंकर, वंदना चौहान ,प्रेम राजावत ,चंद्रशेखर शर्मा, सुधीर शर्मा ,डॉक्टर यशोयश, हरीश अग्रवाल ढ़पोर शंख आदि ने रचनाएं प्रस्तुत कीं। संचालन सुशील सरित ने किया।
_________________________________________
छात्र-छात्राओं का दीक्षारम्भ कार्यक्रम संपन्न
आगरा, 01 अगस्त। राजा बलवंत सिंह कॉलेज में नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित तीन दिवसीय दीक्षारम्भ कार्यक्रमों की श्रृंखला के अंतिम दिन शुक्रवार को कला संकाय के छात्र-छात्राओं का दीक्षारम्भ कार्यक्रम संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को टीका लगाकर हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर विजय श्रीवास्तव एवं अन्य गणमान्य शिक्षकों द्वारा मां सरस्वती एवं राजा बलवंत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ। अंग्रेजी विभाग के विभाग प्रभारी प्रोफेसर ए के सिंह द्वारा प्राचार्य का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। महाविद्यालय की सांस्कृतिक साहित्यिक क्रियाकलाप समिति के संयोजक प्रोफेसर मनुकान्त शास्त्री ने दीक्षारम्भ कार्यक्रम के उद्देश्यों एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के बारे में छात्रों को संक्षिप्त जानकारी दी। तत्पश्चात महाविद्यालय के एन सी सी अधिकारी डॉक्टर एस पी मौर्य ने एन सी सी , शारीरिक शिक्षा के विभाग प्रभारी डॉक्टर डी के सिंह ने खेलकूद एवं शारीरिक शिक्षा, प्रोफेसर बसंत बहादुर सिंह ने रेंजर्स रोवर्स ,प्रोफेसर प्रतिमा गुप्ता ने सांस्कृतिक एवं साहित्यिक गतिविधियां , डॉक्टर तरुण कांत पाठक ने राष्ट्रीय सेवा योजना की छात्र-छात्राओं को विस्तार से सूचनाओं प्रदान की एवं जानकारी उपलब्ध कराई। अंग्रेजी विभाग के विभाग प्रभारी प्रोफेसर ए के सिंह , हिंदी विभाग प्रभारी प्रोफेसर युवराज सिंह, समाजशास्त्र विभाग प्रभारी डॉक्टर एस वी एस कुशवाहा ने भी इस अवसर पर छात्रों का मार्गदर्शन किया। अंत में अध्यक्षीय उद्बोधन प्राचार्य प्रोफेसर विजय श्रीवास्तव ने दिया।
_____________________________________
Post a Comment
0 Comments