दुःखद: आगरा में तैनात एसडीएम राजेश जायसवाल की लखनऊ एक्सप्रेस वे पर हादसे में मौत
आगरा, 29 अगस्त। जिले में अपर जिलाधिकारी का कार्यभार देख रहे एसडीएम राजेश जायसवाल की शुक्रवार की सुबह लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर सड़क हादसे में मौत हो गई।
खबरों के अनुसार, एसडीएम अपनी क्रेटा कार से लखनऊ से आगरा वापस लौट रहे थे। इटावा के पास एक्सप्रेस वे पर 77+200 माइलस्टोन पर किसी वाहन से टक्कर के बाद उनकी कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में गंभीर रूप से घायल होने के बाद उन्हें इटावा के सैफई स्थित मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ले जाया गया, जहाँ उनकी मृत्यु हो गई।
वर्ष 2018 बैच के अधिकारी राजेश जायसवाल किरावली में एसडीएम के पद पर तैनात थे और वर्तमान में कलक्ट्रेट में अपर नगर मजिस्ट्रेट का चार्ज संभाले हुए थे। जायसवाल मूल रूप से देवरिया जिले के निवासी थे। वे मैनपुरी जिले में भी एसडीएम रह चुके थे।
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी ने मौके पर पहुंच गए और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। हादसे की जांच की जा रही है।
__________________
Post a Comment
0 Comments