Agra news: खबरें आगरा की....
रामलीला महोत्सव में आ सकते हैं मुख्यमंत्री!
आगरा, 28 अगस्त। नगर के प्रमुख रामलीला महोत्सव में इस बार प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आ सकते हैं। उन्हें गुरुवार को लखनऊ में इसके लिए निमंत्रण दिया गया और रामलीला के दैनिक कार्यक्रम की पुस्तक भेंट की गई। निमंत्रण देने वालों में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री योगेंद्र उपाध्याय, श्रीराम लीला कमेटी के अध्यक्ष विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल, विधायक धर्मपाल सिंह प्रमुख रूप से थे। दावा किया गया है कि मुख्यमंत्री ने निमंत्रण स्वीकार कर रामलीला महोत्सव में आने की सहमति दी।
________________________________________
रामलीला जनकपुरी महोत्सव के लिए नोडल अधिकारी तैनात करें संबंधित विभाग
आगरा, 28 अगस्त। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में रामलीला महोत्सव की तैयारियों हेतु गुरुवार को समीक्षा बैठक संपन्न हुई।
बैठक में रामलीला ग्राउंड, जनकपुरी, राम बारात मार्ग तथा शोभायात्राओं के विभिन्न मार्गों पर प्रस्तावित कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में बताया गया कि नगर निगम द्वारा 04 करोड़ 68 लाख 55 हजार के विकास कार्यों टेंडर किए गए हैं, लगभग 66 लाख से रामलीला ग्राउंड आदि में विभिन्न विकास कार्य प्रस्तावित हैं। जिलाधिकारी ने जनकपुरी में एक कंट्रोल रूम स्थापित कर नगर निगम, स्वास्थ्य विभाग, जलकल, जलनिगम, वन विभाग, फायर डिपार्टमेंट, टोरेंट, विद्युत विभाग आदि संबंधित विभागों से अधिकारी तैनात करने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को श्री रामलीला महोत्सव में कराए जाने वाले विकास कार्यों को शीघ्रता पूर्वक पूर्ण कराने हेतु एक नोडल अधिकारी नामित करने, मुख्य चिकित्सा अधिकारी को डॉक्टरों की टीम तथा एम्बुलेंस की तैनाती तथा प्रमुख कार्यक्रमों में पुलिस विभाग से समन्वय कर एम्बुलेंस हेतु ग्रीन कॉरिडोर की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए, फायर डिपार्टमेंट को दमकल गाड़ी व छोटे अग्निशमन सिलेंडर भी मौके पर रखने के निर्देश दिए। बैठक में विधायक व रामलीला कमेटी के अध्यक्ष पुरुषोत्तम खंडेलवाल, नगरायुक्त अंकित खंडेलवाल, एडीए उपाध्यक्ष एम. अरूनमोली, अपर जिलाधिकारी (नगर) यमुनाधर चौहान, सीएमओ डॉ अरुण श्रीवास्तव, रामलीला कमेटी महामंत्री राजीव कुमार अग्रवाल मौजूद रहे।
________________________________________
बिना परमीशन सड़क खोदने, रोड पर मिट्टी, निर्माण सामग्री मैटेरियल गिराने पर होगी एफआईआर
आगरा, 28 अगस्त। जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट में शहर में सुरक्षित, सुगम यातायात, गड्ढा मुक्त सड़क, बिना संबंधित विभाग की परमीशन के सड़क खुदाई करने, रोड पर मैटेरियल, मिट्टी, निर्माण सामग्री आदि गिराने की प्राप्त हो रही विभिन्न शिकायतों के संज्ञान पर उच्च स्तरीय बैठक संपन्न हुई।
बैठक में संबंधित विभागों को बिना परमीशन के सड़क खोदने,तदसंबंधी प्रोटोकॉल का अनुपालन न करने, रोड़ पर मिट्टी, निर्माण सामग्री,मैटेरियल गिराने आदि पर जिलाधिकारी महोदय द्वारा संबंधित से कड़ी नाराजगी व्यक्त की,जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जलकल, जल निगम,विद्युत आदि विभिन्न विभागों को कार्य कराए जाने हेतु सड़क खुदाई की आवश्यकता है तो अपर जिलाधिकारी (नगर) के माध्यम से संबंधित विभाग से पूर्व अनुमति लेनी होगी। प्रोटोकॉल का अनुपालन न करने पर संबंधित विभाग के अधिकारी व ठेकेदार के विरुद्ध एफआईआर दर्ज होगी।
बैठक में जिलाधिकारी महोदय ने सुगम, सुरक्षित यातायात हेतु शहर में सड़कों को गड्ढा मुक्त करने हेतु मेट्रो सहित संबंधित विभागों को तत्काल सर्वे कर सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के कड़े निर्देश दिए।
________________________________________
सुंदरानी चेरिटेबल नेत्र चिकित्सालय समिति के पदाधिकारियों ने कार्यभार ग्रहण किया
आगरा, 28 अगस्त। सुंदरानी चेरिटेबल नेत्र चिकित्सालय समिति के पदाधिकारियों व सदस्यगणों द्वारा हॉस्पिटल के कार्यालय पहुचकर कार्यभार ग्रहण किया।
विजय कुमार खण्डेलवाल अध्यक्ष, गिरधारी लाल भगत्यानी उपाध्यक्ष, सी के रस्तोगी सचिव, महेश चन्द गुप्ता संयुक्त सचिव, दिलीप लखयानी कोषाध्यक्ष , शरीक इकबाल, भगवान दास आवतानी, सूर्यप्रकाश, रवि दुबे, मनीष हरजानी, हेमन्त लखियानी, कपिल पंजवानी, जय कुमार मदनानी, आशु मूलचंदानी, जीतू तुलसियानी मौजूद रहे।
________________________________________
भगवान कृष्ण ने नारी अस्मिता की रक्षार्थ किए 16108 विवाह-चिन्मयानंद बापू
आगरा, 28 अगस्त। बल्केश्वर पार्क में भागवत कथा के समापन पर गुरुवार को कथा वाचक चिन्मयानन्द बापू ने जब सुदामा चरित्र का प्रसंग सुनाया तो श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। सुदामा स्वरूप में पार्षद हरिओम गोयल बाबा ने ऐसा किरदार प्रस्तुत किया कि सभी की आँखों से अश्रुधारा बहने लगी।
इससे पूर्व भगवान के अनेक विवाह की कथा का वर्णन करते हुए बापू ने समझाया कि भगवान कृष्ण ने भौमासुर दैत्य के कारागार से 16108 नारियों को मुक्त कराया तो उनके सामने लोक लाज और मर्यादा का संकट खड़ा हो गया तब उनकी अस्मिता की रक्षा के लिए प्रभु ने उनसे ब्याह रचाया। भागवत सार सुनाते हुए उन्होंने समझाया कि जहाँ भी रहो, भगवान के चरणों में समर्पित रहो। समर्पण सबसे बड़ी साधना है।
कथा के दौरान सामाजिक सरोकार के तहत 31 बच्चों को स्कूल बैग एवं पाठ्य सामग्री वितरित की गई। पार्षद मुरारी लाल गोयल ने सभी का आभार व्यक्त किया।
________________________________________
श्रीराम मंदिर का मॉडल को लेकर सांसद नवीन जैन ने रक्षा मंत्री को लिखा पत्र
आगरा, 28 अगस्त। मण्डलायुक्त कार्यालय के पास तिराहे पर नगर निगम द्वारा सौन्दर्यीकरण के तहत लगाए गए भगवान श्रीराम मंदिर के मॉडल को लेकर राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को पत्र लिखकर हस्तक्षेप की मांग की है।
पत्र में कहा गया कि यह तिराहा ताजमहल और राजेश्वर मंदिर जाने वाले मार्ग पर स्थित है। यह भूमि रक्षा मंत्रालय के अधीन है। पहले यहां चारों ओर गंदगी रहती थी जिससे पर्यटकों के बीच आगरा की नकारात्मक छवि बनती थी। जी-20 सम्मेलन के मद्देनज़र फरवरी 2023 में प्रदेश सरकार ने इस तिराहे और फतेहाबाद मार्ग का सौन्दर्यीकरण कराया था। यहां जी-20 का साइनेज, ग्लोबल मॉडल, फव्वारे, हरियाली और आकर्षक विद्युत सज्जा की गई थी, जिसके कारण यह स्थल पर्यटकों और आमजन के लिए आकर्षण का केंद्र बन गया। नगर निगम ने इसी सौन्दर्यीकरण के तहत अयोध्या में बने भव्य श्रीराम मंदिर का एक मॉडल भी स्थापित किया था।
सांसद का आरोप है कि छावनी परिषद अध्यक्ष ब्रिगेडियर नवीन शर्मा ने इस मॉडल को पैराशूट से ढकवा दिया और इसे हटाने का आदेश दिया है। यहां तक कि चेतावनी दी गई है कि यदि नगर निगम इसे नहीं हटाता तो सेना के अधिकारी इसे हटा देंगे। सांसद ने रक्षा मंत्री से आग्रह किया कि छावनी परिषद अध्यक्ष को ऐसी कार्रवाई से रोका जाए और श्रीराम मंदिर का मॉडल यथास्थान बनाए रखने के निर्देश दिए जाएँ।
________________________________________
साहसी महिला को जिला प्रशासन ने दिया 25 हजार का चेक
आगरा, 28 अगस्त। जंगली हिंसक जीव से अपनी बच्ची की जान बचाने वाली साहसी महिला बाह तहसील अंतर्गत जैतपुर के नौगवां निवासी रीमा पत्नी आशीष को जिला प्रशासन द्वारा 25 हजार की सहायता राशि का चेक प्रदान किया गया व शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
हेमंत कुमार बिंद उप जिलाधिकारी बाह एवं सुधीर गिरी नायब तहसीलदार द्वारा जनप्रतिनिधि लाल सिंह चौहान ब्लॉक प्रमुख बाह और मुन्ना लम्बरदार के साथ रीमा गौतम ₹25000 का चेक और सम्मान स्वरुप शॉल एवं मिष्ठान प्रदान किया।
गौरतलब है कि जब बच्ची घर में खेल रही थी तब दीवार फांदकर हिंसक वन्यजीव ने बच्ची पर हमला कर दिया था, मासूम बच्ची की चीख पुकार सुनकर मां रीमा हिंसक वन्य जीव से भिड़ गई और बच्ची को बचाया था। घायल हुई बच्ची अर्पिता पुत्री आशीष निवासी नौगवांहार सैफई मेडिकल हॉस्पिटल में 20 से 26 अगस्त तक भर्ती रही।
________________________________________
भारतीय जाटव समाज का राष्ट्रीय अधिवेशन 7 सितंबर को, दायित्व सौंपे गए
आगरा, 28 अगस्त। भारतीय जाटव समाज संस्था (सामाजिक व सांस्कृतिक) का राष्ट्रीय अधिवेशन 07 सितंबर को राशि रिसोर्ट, नगला शंकर लाल, धनौली में होगा।
अधिवेशन की तैयारी को लेकर विगत दिवस शिल्पग्राम के निकट एक होटल में बैठक सम्पन्न हुई। अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने की। प्रदेश अध्यक्ष नेत्रपाल सिंह व जिला अध्यक्ष एडवोकेट भारत सिंह ने 60 से अधिक पदाधिकारियों को अलग-अलग दायित्व सौंपे।
राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र सिंह ने कहा कि यह अधिवेशन समाज को नई दिशा देगा और बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर के सपनों के भारत की ओर एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण होंगे। इस अवसर पर राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, गुजरात और महाराष्ट्र से संस्था के पदाधिकारी शामिल होंगे। महिलाओं की बड़ी संख्या में उपस्थिति तथा प्रमुख समाजसेवियों का सम्मान समारोह भी अधिवेशन की विशेषता होगी। बैठक में प्रदेश महासचिव डॉ. मुन्नालाल भारतीय, प्रदेश सचिव रविंद्र कुमार, मंडल अध्यक्ष तेज कपूर, मनोज सोन, नवीन कुमार, अर्जुन सिंह, बबीता रानी शांत, संजय कुमार, अनिल कुमार, मोहन सिंह खेर, डॉ. नरेंद्र वरुण, जितेंद्र पिप्पल, आकाश आजाद, आनंद कुमार, प्रभुदयाल राजोरिया (पूर्व प्रधान), कमल कुमार, जगबीर सिंह, अविनाश कुमार, मुकेश गौतम आदि मौजूद रहे।
________________________________________
Post a Comment
0 Comments