कमलानगर क्षेत्र से पकड़े गए पंद्रह सट्टेबाज और न्यू आगरा से आठ जुआरी

आगरा, 29 अगस्त। कमिश्नरेट पुलिस ने सट्टेबाजों और जुआरियों के खिलाफ अभियान चलाते हुए कमलानगर से पंद्रह सट्टेबाजों और न्यू आगरा क्षेत्र से आठ जुआरियों को गिरफ्तार किया। 
पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना कमलानगर क्षेत्र में वाटर वर्क्स के निकट लाल मस्जिद पर एक मकान में सट्टा और जुआ चल रहा है। छापे में यहां से 15 लोगों को पकड़ लिया गया। एक व्यक्ति भागने में सफल रहा। पुलिस ने पकड़े गए लोगों के कब्जे से 4.80 लाख रुपये, सट्टे की पर्चियां, केलकुलेटर व अन्य सामान बरामद किया। 
पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए लोगों के नाम भूरा पुत्र सूसाराम निवासी लाल मस्जिद के पास, रमन पुत्र प्यारे लाल निवासी लगड़े की चौकी, अनिल पुत्र त्रिमोहन निवासी लगड़े की चौकी, तालेवर पुत्र मोती लाल निवासी सब्जी मण्डी गरीब नगर, नितिन पुत्र लखपत सिंह निवासी नगला पदी, रौनी पुत्र नगजू निवासी- लाल मस्जिद के पास, जीतू पुत्र अशोक निवासी नगला पदी, आकाश कुमार पुत्र हुकम सिंह निवासी विजय नगर कालोनी नगला धनी, सोनू पुत्र रमेश चन्द्र निवासी लगड़े की चौकी, दिनेश पुत्र अर्फीलाल निवासी- छिद्दा नगला, कृष्णा पुत्र राम चरण निवासी जीवनी मण्डी, प्रीतम पुत्र ताराचन्द्र निवासी छिद्दा नगला, ललित पुत्र राजेन्द्र निवासी छिद्दा नगला, दिनेश पुत्र मुकेश निवासी- वाल्मिकी बस्ती शिवपुरी, शेरू पुत्र भगवानदास निवासी जसवन्त की छतरी बल्केश्वर थाना कमलानगर हैं।
इसके अलावा थाना न्यू आगरा क्षेत्र में मुगल रोड पर एक मकान में छापा मारकर पुलिस ने वहां जुआ खेल रहे आठ लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से करीब 31 हजार रुपये भी बरामद हुए। गिरफ्तार आरोपियों में अक्षत पांडेय, अमन, प्रवीन, भूपेंद्र, सरजू, गौतम कुमार, अजीत सिंह व मनोज कुमार शामिल हैं।
_______________________________________

ख़बर शेयर करें :

Post a Comment

0 Comments